प्रयोग:रिंकू9
1 राजा जिसका मुख दक्षिण की ओर है। अपने बाईं ओर मुड़कर 15 मी. चलता है। इसके बाद वह पुन: अपनी बाईं ओर मुड़कर 7 मी. चलता है। इसके बाद पश्चिम की ओर मुख करके 15 मी. चलता है। वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर होगा?
2 रवि पूर्व की ओर मुख करके 5 मी. चलता है, दाएं मुड़कर 10 मी. और चलता है, फिर से दाएं मुड़कर 15 मी. चलता है। इस स्थिति में वह किस दिशा की ओर उन्मुख होगा?
3 एक आदमी ने कहा, 'यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है।' वह आदमी लड़की का कौन लगता है?
5 4 व 5 बजे के बीच किस अनुमानित समय पर घड़ी की दोनों सूइयों के मध्य समकोण बनेगा?
6 यदि अंग्रेज़ी वर्णमाला में केवल पहले अर्धांश के अक्षरों को उलट दिया जाए तो K और R के मध्य में कितने अक्षर होंगे?
8 कुछ शब्दों को सांकेतिक भाषा में इस प्रकार लिखा गया है- TODAY-457338, WROTE-10542 और DIRTH-79046; यहाँ कोड संख्या ‘5’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
9 यदि अंग्रेज़ी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षरों को विषम संख्या से निरूपित किया जाए, जैसे A = 1, B = 3 और आगे भी ऐसी प्रक्रिया चलती रहे, तो “INDIAN” शब्द के अक्षरों का कुल योग क्या होगा?
10 कक्षा की योग्यता सूची में राजू ऊपर से 16वाँ और नीचे से 12वाँ है। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||