इंडियन प्रीमियर लीग 2008

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:31, 7 जनवरी 2018 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इंडियन प्रीमियर लीग 2008
इंडियन प्रीमियर लीग लोगो
इंडियन प्रीमियर लीग लोगो
विवरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भारत में एक पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी विभिन्न भारतीय शहरों-राज्यों के नाम वाली टीमों से खेलते हैं।
मेजबान भारत
प्रशासक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल, बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई)
दिनांक 18 अप्रैल 2008 – 1 जून 2008
टूर्नामेंट प्रारूप डबल राउंड रोबिन और नॉकआउट
विेजेता राजस्थान रॉयल्स
प्रतिभागी 8 टीम
कुल मैच 59
मैन ऑफ़ द सीरीज़ शेन वॉटसन (472 रन और 17 विकेट)
सर्वाधिक रन शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) (616)
सर्वाधिक विकेट सोहैल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स) (22)
अन्य जानकारी अंडर 19 खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर श्रीवत्‍स गोस्‍वामी को बेस्‍ट प्‍लेयर का अवार्ड मिला जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने फेयर प्‍ले[1]का खिताब अपने नाम किया।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट

आईपीएल अर्थात् इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को आईपीएल 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था। 18 अप्रैल 2008 से शुरू हुए इस संस्‍करण का फाइनल मुकाबला 1 जून 2008 को हुआ। यह संस्‍करण डबल राउंड रोबिन[2] के आधार पर खेला गया। इसमें 8 टीमों ने हिस्‍सा लिया जिसमें हर एक टीम ने एक मैच अपने घरेलू मैदान जबकि दूसरा मैच दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेला। इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आखिरी गेंद पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में यूसुफ पठान मैच ऑफ द मैच चुने गए जबकि राजस्‍थान की तरफ से खेलने वाले शेन वॉटसन प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। राजस्‍थान की ओर से गेंदबाज़ी करने वाले सोहेल तनवीर इस संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा विकेटों के साथ पर्पल कैप के हकदार बने। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श ने टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाते हुए ओरेंज कैप अपने नाम की। अंडर 19 खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर श्रीवत्‍स गोस्‍वामी को बेस्‍ट प्‍लेयर का अवार्ड मिला जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने फेयर प्‍ले[3]का खिताब अपने नाम किया।

अंक तालिका

सभी टीमों ने 14-14 मुकाबले खेले जिसमें से राजस्‍थान, पंजाब, चेन्‍नई और दिल्‍ली की टीमों ने सबसे ज्‍यादा मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई।

नॉकआउट राउंड

सेमीफाइनल में राजस्‍थान की टीम दिल्‍ली से भिड़ी जबकि चेन्‍नई की टीम का मुकाबला पंजाब से हुआ। सेमीफाइनल नॉकआउट राउंड था जिसके कारण जो भी टीम जीती वह फाइनल में प्रवेश कर गई।

आईपीएल 2008 में टीमों की स्थिति

इंडियन प्रीमियम लीग 2008 में टीमों की स्थिति
टीमों के नाम मैच खेलें जीते हारे नतीजा नहीं अंक रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 14 11 3 0 22 +0.632
किंग्स इलेवन पंजाब 14 10 4 0 20 +0.509
चेन्नई सुपर किंग्स 14 8 6 0 16 -0.192
दिल्ली डेयरडेविल्स 14 7 6 1 15 +0.342
मुंबई इंडियंस 14 7 7 0 14 +0.570
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 6 7 1 13 -1.147
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर 14 4 10 0 8 -1.161
डेक्कन चार्जर्स 14 2 12 0 4 -0.467


इंडियन प्रीमियम लीग 2008 (आईपीएल 1)
मैच दिनांक आयोजन स्थल टीमो के बीच मैच विजेता टीम जीत का अन्तर
फाइनल 1 जून डीवाई पाटिल स्‍टेडियम, नवी मुंबई चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 163 / 5 (20 ओवर)
बनाम
राजस्‍थान रॉयल्‍स 164 / 7 (20 ओवर)
राजस्‍थान रॉयल्‍स 3 विकेट से जीता
सेमीफाइनल 1 30 मई वानखेडे स्‍टेडियम, मुंबई रास्‍थान रॉयल्‍स 192 / 9 (20 ओवर)
बनाम
दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स 87 आलआउट (16.1 ओवर)
रास्‍थान रॉयल्‍स 105 रन से जीता
सेमीफाइनल 2 31 मई वानखेडे स्‍टेडियम, मुंबई किंग्‍स इलेवन पंजाब 112 / 8 (20 ओवर)
बनाम
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 116 / 1 (14.5 ओवर)
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 9 विकेट से जीता
इंडियन प्रीमियम लीग 2008 - खिलाड़ियों की बोली
खिलाड़ियों के नाम टीमों के नाम कीमत (डॉलर में)
हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस 850,000
सनथ जयसूर्या मुंबई इंडियंस 975,000
शॉन पोलाक मुंबई इंडियंस 550,000
रोबिन उथप्‍पा मुंबई इंडियंस 800,000
लेथिस मलिंगा मुंबई इंडियंस 350,000
दिलहारा फर्नांडो मुंबई इंडियंस 150,000
लूट्स बॉसमैन मुंबई इंडियंस 150,000
एडम गिलक्रिस्‍ट डेक्कन चार्जर्स 700,000
एंड्रयू स्‍ट्रॉस डेक्कन चार्जर्स 1,350,000
हर्शल गिब्‍स डेक्कन चार्जर्स 575,000
शाहिद अफरीदी डेक्कन चार्जर्स 675,000
स्‍कॉट स्‍टॉयरिस डेक्कन चार्जर्स 175,000
वीवीएस लक्ष्‍मण डेक्कन चार्जर्स 375,000
रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स 750,000
चमारा सिल्‍वा डेक्कन चार्जर्स 100,000
आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 875,000
चमिंडा वास डेक्कन चार्जर्स 200,000
नुवान जोयसे डेक्कन चार्जर्स 110,000
महेला जयवर्धने किंग्‍स इलेवन पंजाब 475,000
कुमार संगकारा किंग्‍स इलेवन पंजाब 700,000
ब्रेट ली किंग्‍स इलेवन पंजाब 900,000
एस श्रीसंथ किंग्‍स इलेवन पंजाब 625,000
इरफान पठान किंग्‍स इलेवन पंजाब 925,000
पीयूष चावला किंग्‍स इलेवन पंजाब 400,000
रामनेरश सरवन किंग्‍स इलेवन पंजाब 225,000
साइमन काटिज किंग्‍स इलेवन पंजाब 200,000
रमेश पवार किंग्‍स इलेवन पंजाब 170,000
शेन वॉटसन राजस्‍थान रॉयल्‍स 450,000
ग्रीम स्मिथ राजस्‍थान रॉयल्‍स 250,000
यूनुस खान राजस्‍थान रॉयल्‍स 225,000
कामरान अकमल राजस्‍थान रॉयल्‍स 150,000
यूसूफ पठान राजस्‍थान रॉयल्‍स 475,000
मोहम्‍मद कैफ राजस्‍थान रॉयल्‍स 675,000
मुनफ पटेल राजस्‍थान रॉयल्‍स 275,000
जस्टिन लैंगर राजस्‍थान रॉयल्‍स 200,000
महेंद्र सिंह धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 1,500,000
मुथैया मुरलीधरन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 600,000
मैथ्‍यू हेडन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 375,000
जैकब ओरम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 675,000
स्‍टीफन फ्लेमिंग चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 350,000
पार्थिव पटेल चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 325,000
एल्‍बी मोर्केल चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 675,000
जोगिंदर शर्मा चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 225,000
माइकल हसी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 250,000
सुरेश रैना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 650,000
मखाया एंटिनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 200,000
शोएब अख्‍तर कोलकाता नाइटराइडर्स 425,000
रिकी पोंटिंग कोलकाता नाइटराइडर्स 400,000
ब्रैंडन मैक्‍कुलम कोलकाता नाइटराइडर्स 700,000
क्रिस गेल कोलकाता नाइटराइडर्स 800,000
अजीत अगरकर कोलकाता नाइटराइडर्स 350,000
डेविड हसी कोलकाता नाइटराइडर्स 625,000
मुरली कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स 425,000
उमर गुल कोलकाता नाइटराइडर्स 150,000
ईशांत शर्मा कोलकाता नाइटराइडर्स 950,000
तेतेंदा तायबू कोलकाता नाइटराइडर्स 125,000
अनिल कुंबले बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 500,000
जैक्‍स कालिस बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 900,000
जहीर खान बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 450,000
मार्क बाउचर बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 450,000
कैमरून व्‍हाइट बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 500,000
वसीम जाफर बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 150,000
नाथन ब्रैकन बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 325,000
डेल स्‍टेन बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 325,000
शिवनारायण चंद्रपाल बैंगलूर रॉयल चैलेंजर्स 200,000
डेनियल विटोरी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 625,000
शोएब मलिक दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 500,000
मोहम्‍मद आसिफ दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 650,000
दिनेश कार्तिक दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 525,000
एबी डीविलियर्स दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 300,000
फरवीज महरुफ दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 225,000
तिलकरत्‍ने दिलशान दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 250,000
गौतम गंभीर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 725,000
मनोज तिवारी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 675,000
ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 350,000


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. (ईमानदार से क्रिकेट खिलने)
  2. डबल राउंड रोबिन- इसमें प्रत्येक टीम का आपस में दो बार मैच होता है
  3. (ईमानदार से क्रिकेट खिलने)

संबंधित लेख