चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अंग्रेज़ी: Chaudhary Charan Singh International Airport, आईएटीए : LKO, आईसीएओ : VILK) लखनऊ, उत्तर प्रदेश का विश्वस्तरीय बेहतरीन हवाई अड्डा है।
- यह एक नागरिक हवाई अड्डा है और यहाँ कस्टम्स विभाग उपस्थित नहीं है।
- इस हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी की लम्बाई 7200 फीट है।
- चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की प्रणाली यांत्रिक है।
- हवाई अड्डे पर घरेलू विमानों की संख्या 25 से बढ़कर 39 हो गई है।
- विश्व में रेटिंग तय करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था 'एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल' ने सालाना 20 से 50 लाख यात्रियों की संख्या वाले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्व का दूसरा श्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया है। इस संस्था ने हवाई अड्डे पर सर्विस क्वालिटी का सर्वेक्षण किया था। भारतीय विमान पत्तन अधिकारियों की मेहनत, सीआइएसएफ और इमिग्रेशन व विमान कंपनियों की बेहतर सेवाओं के कारण हर मानकों में अच्छी रेटिंग मिली।
|
|
|
|
|