विपस्सना अंतरराष्ट्रीय अकादमी, ईगतपुरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:20, 19 अक्टूबर 2020 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
विपस्सना अंतरराष्ट्रीय अकादमी, ईगतपुरी

विपस्सना अंतरराष्ट्रीय अकादमी (अंग्रेज़ी: Vipassana International Academy) भारत में महाराष्ट्र राज्य के ईगतपुरी (नासिक) में स्थित है। विपस्सना भारत की अत्यंत पुरातन साधनाओं में से एक ध्यान प्रणाली विधि है। जिसका अर्थ जो जैसा है, उसे ठीक वैसा ही देखना-समझना है।

  • महाराष्ट्र के ईगतपुरी में एसएन गोयनका द्वारा स्थापित इस आश्रम में ध्यान की इस खास विधा को सिखाया जाता है।
  • यहां विपस्सना दस-दिवसीय आवासी शिविरों में सिखायी जाती है।[1]
  • शिविरार्थी दस दिनों में साधना की रूपरेखा समझते है एवं इस हद तक अभ्यास कर सकते है कि साधना के अच्छे परिणामों का अनुभव कर सकें।
  • शिविर का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, रहने एवं खाने का भी नहीं।
  • शिविरों का पूरा खर्च उन साधकों के दान से चलता है जो शिविर से लाभान्वित होकर दान देकर बाद में आने वाले साधकों को लाभान्वित करना चाहते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. आध्यात्मिक साधना के लिए भारत के दस प्रमुख आश्रम (हिंदी) religionworld.in। अभिगमन तिथि: 19 अक्टूबर, 2020।

संबंधित लेख