जयपुर बम विस्फोट 2008

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 9 फ़रवरी 2021 का अवतरण (Text replacement - "शृंखला" to "श्रृंखला")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जयपुर बम विस्फोट 2008
जयपुर बम विस्फोट 2008
जयपुर बम विस्फोट 2008
विवरण इस आतंकी घटना में श्रृंखलाबद्ध सात बम विस्फोट किए गए। विस्फोट 12 मिनट की अवधि के भीतर घनी आबादी वाले स्थलों पर किए गए। आठवाँ बम निष्क्रिय पाया गया।
दिनांक 13 मई, 2008
स्थान त्रिपोलिया बाज़ार, जौहरी बाज़ार, माणक चौक, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ जयपुर, राजस्थान
हमले का प्रकार साइकिल बम, अमोनियम नाइट्रेट, आरडीएक्स
मृतक 60 से अधिक
घायल 216 से अधिक
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन
अन्य जानकारी मुम्बई बम विस्फोट 1993, मुम्बई हमला 2008, संसद हमला 2001

13 मई, 2008 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में श्रृंखलाबद्ध सात बम विस्फोट किए गए। विस्फोट 12 मिनट की अवधि के भीतर घनी आबादी वाले स्थलों पर किए गए। आठवाँ बम निष्क्रिय पाया गया। प्रारंभिक सूचनाओं में मृतकों की संख्या 60 बताई गई थी। इन विस्फोटों को हवा महल के निकट सहित विभिन्न इलाकों में साइकिलों के जरिये अंजाम दिया गया, जहाँ विदेशी पर्यटक आमतौर पर आते हैं। विस्फोटों के बाद काफ़ी देर तक शहर की मोबाइल और टेलीफोन लाइनें जाम हो गईं, जिससे दूसरे शहरों में मौजूद लोग अपने परिजनों और रिश्तेदारों की खैरियत जानने के लिए परेशान होते रहे। ये धमाके त्रिपोलिया बाज़ार, जौहरी बाज़ार, माणक चौक, बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर हुए। त्रिपोलिया बाज़ार में भी एक विस्फोट हुआ, जहाँ एक हनुमान मंदिर है और उस समय वहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। ये सभी धमाके दो किलोमीटर के दायरे में हुए। पुलिस ने कहा कि हनुमान मंदिर के निकट बम निरोधक दस्ते ने एक विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। मौके पर खून बिखरा पड़ा था। धमाके इतने शक्तिशाली थे कि कुछ लोगों के शव तो कुछ फुट ऊपर तक उड़ गए। हमले की साजिश काफ़ी सावधानी से रची गई थी।

हवा महल, जयपुर



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख