मिश्रधातु

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:17, 21 फ़रवरी 2021 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मिश्रधातु (अंग्रेज़ी: ऐलुमिनियम (Al)loys) धातुओंअधातुओं या परस्पर धातुओं को एक दूसरे से सरल अनुपात में मिलाने पर बने पदार्थ को कहते हैं। एक मिश्रधातु धातुओं या किसी अन्य तत्त्व का मिश्रण होता है। यह दो या दो से अधिक तत्वों का ठोस मिश्रण हो सकता है, जिसमें से कम से कम एक तत्त्व मिश्रण होना चाहिए। इसके अलावा, द्रव अवस्था में मिश्रधातु समांगी होते हैं, लेकिन ठोस अवस्था में वे समांगी या विषमांगी दोनों हो सकते हैं।

भौतिक गुण

  • मिश्रधातुओं के भौतिक गुण उनके घटक धातुओं के गुणों से भिन्न होते हैं। जब पारा किसी धातु से मिलकर मिश्रधातु बनाता है तो उसे अमलगम कहते हैं।
  • मिश्रधातु में कम से कम एक धात्विक तत्त्व अवश्य होना चाहिये।
  • इनकी कठोरता घटक धातुओं से अधिक होती है।
  • मिश्रधातु में तत्वों के रासायनिक गुण बरकरार रहते हैं, लेकिन इसके कुछ भौतिक गुणों में बदलाव किया जा सकता है।

वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण मिश्रधातु इस्पात (स्टील) है। इस्पात में कई उपयोगी गुण पाए जाते हैं, जैसे- जंग प्रतिरोधकता, लचीलापन एवं कठोरता आदि।

मिश्रधातु तथा उपयोग

मिश्रधातु और उनके उपयोग
क्र.सं. मिश्रधातु संघटन उपयोग
1. पीतल ताम्र (Cu, 70 प्रतिशत), जस्ता (Zn, 30 प्रतिशत) बर्तन बनाने में
2. कांसा ताम्र (Cu, 90 प्रतिशत), टिन (Sn, 10 प्रतिशत) सिक्के, घंटी और बर्तन बनाने में
3. जर्मन सिल्वर ताम्र (Cu, 60 प्रतिशत), जस्ता (Zn, 20 प्रतिशत), निकिल (Ni, 20 प्रतिशत) बर्तन बनाने में
4. रोल्ड गोल्ड ताम्र (Cu, 90 प्रतिशत), ऐलुमिनियम (Al, 10 प्रतिशत) सस्ते आभूषण बनाने में
5. गन मेटल ताम्र (Cu, 88 प्रतिशत), टिन (Sn, 10 प्रतिशत), जस्ता (Zn, 1 प्रतिशत), सीसा (Pb, 1 प्रतिशत) बंदूक, बैरल, गियर और बायरिंग बनाने में
6. डेल्टा मेटल ताम्र (Cu, 60 प्रतिशत), जस्ता (Zn, 38 प्रतिशत), लोहा (Fe, 2 प्रतिशत) हवाई जहाज के डैने (पंख) बनाने में
7. मुंज मेटल ताम्र (Cu, 60 प्रतिशत), जस्ता (Zn, 40 प्रतिशत) सिक्के बनाने में
8. डच मेटल ताम्र (Cu, 80 प्रतिशत), जस्ता (Zn, 20 प्रतिशत) कृत्रिम आभूषण बनाने में
9. मोनल मेटल ताम्र (Cu, 70 प्रतिशत), निकिल (Ni, 30 प्रतिशत) आधार वाले कंटेनर बनाने के लिए
10. रोज मेटल बिस्मथ (Bi, 50 प्रतिशत), सीसा (Pb, 28 प्रतिशत), टिन (Sn, 22 प्रतिशत) स्वचालित फ्यूज बनाने में
11. सोल्डर सीसा (Pb, 50 प्रतिशत), टिन (Sn, 50 प्रतिशत) सोल्डिंग करने में
12. मैग्नेलियम ऐलुमिनियम (Al, 95 प्रतिशत), मैग्नीशियम (Mg, 5 प्रतिशत) हवाई जहाज की बॉडी बनाने में
13. ड्यूरेलुमिन ऐलुमिनियम (Al, 94 प्रतिशत), ताम्र (Cu, 3 प्रतिशत), मैग्नीशियम (Mg, 2 प्रतिशत), मैंगनीज (Mn, 1 प्रतिशत) बर्तन बनाने में
14. टाइप मेटल टिन (Sn, 5 प्रतिशत), सीसा (Pb, 80 प्रतिशत), एन्टिमोनी Sb (15 प्रतिशत) प्रिंटिंग उद्योग में
15. बेल मेटल ताम्र (Cu, 80 प्रतिशत), टिन (Sn, 20 प्रतिशत) घंटी और मूर्ति बनाने में
16. स्टेनलेस स्टील लोहा (Fe, 75 प्रतिशत), क्रोमियम Cr (15 प्रतिशत), निकिल (Ni, 9.5 प्रतिशत), कार्बन (C) (.05 प्रतिशत) बर्तन एवं सर्जिकल औजार बनाने में
17. निकेल स्टील लोहा (Fe, 95 प्रतिशत), निकिल (Ni, 5 प्रतिशत) बिजली के तार एवं वाहनों के पुर्जे बनाने में


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख