सीखो और कमाओ योजना
सीखो और कमाओ योजना (अंग्रेज़ी: Learn and Earn Scheme) भारत सरकार की योजना है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए भारत सरकार कई योजनाएँ चला रही है और देश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी भत्ता भी देती रहती है। इसी बात को देखते हुए सरकार ने एक योजना को शुरू किया है। इस योजना का नाम “सीखो और कमाओ योजना” रखा गया है।
योजना
इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय, जैसे- मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, पारसी; इन धर्मों के नागरिकों को सशक्त बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है। सीखो और कमाओ योजना का प्रमुख उद्देश्य इन अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को बेरोजगारी से ऊपर उठाना है। इस योजना के अंतर्गत देश के अल्पसंख्यक बेरोजगार नागरिक लाभ उठा सकते हैं। यह योजना देश से सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने और उन्हें कुशल बनाने में मदद करेगी।[1]
'सीखो और कमाओ योजाना' के शुरू होने से अल्पसंख्यक बेरोजगारी दूर होगी। देश का अगर कोई नागरिक काम सीख के काम की शुरुआत करता है तो इससे बेरोजगारी में कमी आएगी। इस योजना के आधार पर सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी सक्षम बनाना चाहती है जिससे की ये लोग भी अपने रोजगार की शुरआत कर सके। सरकार ने फैसला किया है कि इस योजना के अंतर्गत मजबूत मानव संसाधन तैयार करना है। योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के कई पुराने पारम्परिक कौशल को भी शामिल किया गया है। इस पाठ्यक्रम में सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, लकड़ी का काम, चमड़े का सामान, कालीन जैसी चीजों को शामिल किया गया है जिससे की ये लोग अपने लिए रोजगार जुटा सकें।
उद्देश्य
इस योजना के प्रमुख उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों की बेरोजगारी में कमी लाना है जिससे इन लोगों को संरक्षण प्राप्त करना, इनका विकास करना एवं इन बेरोजगार युवाओं को बाजार से जोड़ना है। जिससे ये लोग अपने द्वारा बनाये गए सामान को बाजार में आसानी से बेच सकें। सरकार बाजार में मल बिकवाने की सुविधा को प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सरकार ने ये फैसला लिया है कि अल्पसंख्यक लोगों के पारम्परिक कौशल को बढ़ावा देना तथा नयी मशीनों का प्रयोग करके उनकी कार्य कुशलता एवं कार्य क्षमता में वृद्धि करना है। योजना के लक्ष्य अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं द्वारा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले युवकों की संख्या में कमी लाना है। सरकार देश के सभी युवाओं को मानव संसाधन तैयार करना है।[1]
नियम एवं शर्तें
सीखो और कमाओ योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों के लिए सरकार ने कुछ नियम एवं शर्तें रखी हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया है-
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए नागरिक को कम से कम 05 पास होना अनिवार्य है।
- सीखो और कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक की आयु 14 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को अल्पसंख्यक समुदाय, जैसे- ईसाई, फ़ारसी, बौद्ध, मुस्लिम, जैन से संबंधित होना चाहिए।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ 1.0 1.1 सीखो और कमाओ योजाना (हिंदी) readermaster.com। अभिगमन तिथि: 07 दिसम्बर, 2021।
संबंधित लेख