अधातु
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(अंग्रेज़ी:Non Metal) अधातुयें ठोस, द्रव व गैस तीनों में अवस्थाओं में पायी जाती है। इनमें धातुओं के गुण नहीं पाये जाते। कार्बन, गन्धक आदि ठोस अधातु हैं जबकि ब्रोमीन द्रव व ऑक्सीजन, नाइट्रोजन आदि गैद हैं। आधातुयें भंगुर होती हैं तथा इनमें सुघट्यता का गुण नहीं पाया जाता। इनके ऑक्साइड उदासीन या अम्लीय होते हैं। अधातुये वैद्युत की कुचालक होती हैं तथा इनके ग्लनांक धातुओं की अपेक्षा कम होते हैं।
|
|
|
|
|