बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ साहब
- बड़े गुलाम अली ख़ाँ साहब का जन्म 2 अप्रॅल, 1902 को पाकिस्तानी पंजाब के मशहूर शहर लाहौर के पास स्थित गाँव केसुर में हुआ था।[1]
- बड़े गुलाम अली ख़ाँ साहब की गणना भारत के महानतम गायकों व संगीतज्ञों में की जाती है। वे विलक्षण मधुर स्वर के स्वामी थे। इनके गायन को सुनकर श्रोता अपनी सुध-बुध खोकर कुछ समय के लिए स्वयं को खो देते थे।
- भारत के कोने-कोने से संगीत के पारखी लोग खां साहब को गायन के लिए न्यौता भेजते थे। क्या राजघराने क्या मामूली स्कूल के विद्यार्थी, खां साहब की मखमली आवाज़ सभी को मंत्रमुग्ध कर देती थी।[2]
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ ओझा, स्वतंत्रकुमार। वेब दुनिया (हिन्दी) (एचटीएमएल)। । अभिगमन तिथि: 12 अक्टूबर, 2010।
- ↑ हिन्दी ज़ेन (हिन्दी) (एचटीएमएल)। । अभिगमन तिथि: 12 अक्टूबर, 2010।