इंसुलिन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:43, 25 नवम्बर 2010 का अवतरण (श्रेणी:नया पन्ना; Adding category Category:हार्मोन (Redirect Category:हार्मोन resolved) (को हटा दिया गया हैं।))
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

इंसुलिन हमारे शरीर में बनने वाला एक प्राकृतिक हॉर्मोन होता है जिसे अग्न्याशय बनाता है। इसका मुख्य कार्य हमारी कोशिकाओं में ग्लूकोज़ पहुँचाना एवं इसकी मात्रा को संतुलित रखना होता है। यह ग्लूकोज़ हमारी कोशिकाओं में पहुँचकर वसा बन जाता है और वहाँ सुरक्षित रहता है। यह वसा ऊर्जा बनाने में प्रयोग आता है। जब भी भोजन किया जाता है, अग्न्याशय सटीक मात्रा में इंसुलिन का स्रवण करता है।

इंसुलिन का कार्य

शरीर सीमित मात्रा में ही ग्लूकोज़ चाहता है, जब हम आवश्यकता से अधिक ग्लूकोज़ और वसा लेते है तो इंसुलिन इसे नियंत्रण करता है, पर धीरे-धीरे हमारे इंसुलिन की कार्य क्षमता घटती जाती है और भोजन में ग्लूकोज़ और वसा की मात्रा बढ़ती जाती है। असंतुलन को दूर करने के लिए शरीर अग्न्याशय को अधिक मात्रा में इंसुलिन बनाने का आदेश देता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध