श्योक नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

नदी, जम्मू-कश्मीर राज्य, उत्तरी भारत कराकोरम पर्वतश्रेणी से निकलने वाली श्योक आमतौर पर पश्चिमोत्तर दिशा में बहती है और पहाड़ों से गुज़रते हुए इसके मार्ग में आने वाले अनेक हिमनदों से इसे पानी मिलता है। कई बार चोंग कुमदन हिमनद नदी को अवरुद्ध कर देता है, जिससे आसपास के इलाकों में भयंकर बाढ़ आ जाती है। पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में खपालु के पास यह नदी सिंधु नदी में मिल जाती है। इसकी कुल लंबाई 550 किमी है नुब्रा इसकी मुख्य सहायक नदी है।


साँचा:प्रारम्भिक   

टीका टिप्पणी और संदर्भ