उम्मेद महल जोधपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:35, 30 नवम्बर 2010 का अवतरण (Text replace - "खास" to "ख़ास")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • जोधपुर के इस महल का निर्माण महाराजा उम्‍मैद सिंह ने सन 1943 में किया था।
  • मार्बल और बालू का पत्‍थर से बने इस महल का दृश्‍य पर्यटकों को ख़ासतौर पर लुभाता है।
  • इस महल के संग्रहालय में पुरातन युग की घडियाँ और पेंटिंग्‍स भी संरक्षित हैं।