प्रयोग:फ़ौज़िया5

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में 'बड़े' शब्द का प्रयोग जिस रूप में हुआ है, वह है?

बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल।
रहिमन हीरा कब कहै, लाख टका मेरो मोल॥

विशेषण
संज्ञा
सर्वनाम
क्रिया विशेषण

2 उपर्युक्त पंक्तियों में रस है?

'राग है कि, रूप है कि
रस है कि, जस है कि
तन है कि, मन है कि
प्राण है कि, प्यारी है'

श्रृंगार
वत्सल
अद्भुत
शान्त

3 हिन्दी भाषा की बोलियों के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है?

पूर्वी हिन्दी
पश्चिमि हिन्दी
पहाड़ी हिन्दी
राजस्थानी हिन्दी

4 'यह काम मैं आप कर लूँगा' पंक्तियों में 'आप' है?

सम्बन्धवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम

5 निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है?

ऋतु
पण्डित
हंस
आचार्य

6 रामचरितमानस एक भक्ति काव्य है। इसमें दुष्ट वन्दना का रहस्य है?

तुलसी की व्यापक दृष्टि
तुलसी का सभी को राममय देखना
तुलसी की उदारता
तुलसी का शील-सौजन्य

7 देवताओं, महापुरुषों, सज्जनों के साथ दुष्टों की वन्दना इसलिए सार्थक कही जायेगी कि महाकवि तुलसीदास?

संत कवि थे
उदार नेता थे
हित-अनहित और अपने-पराये की भावना से ऊपर उठ चुके थे
निर्वरता चाहते थे

8 जीवन में हास्य का महत्व इसलिए है कि वह जीवन को?

प्रयोग देता है
आनन्दित करता है
आगे बढ़ाता है
सरस बनाता है

9 श्रृंगार रस का स्थायी भाव है?

रति
हास
शोक
निर्वेद

10 किस रस का संचारी भाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि है?

श्रृंगार
वीर
वात्सल्य
रौद्र

11 किस रस का रंचारी उद्देपन विभाग बादल की घटाएम, कोयल का बोलना, बसंत ऋतु आदि होते हैं?

श्रृंगार
वत्सल
अद्भुत
शांत

12 अर्द्धसम मात्रिक जाति का छन्द है?

रोला
दोहा
चौपाई
कुण्डलिया

13 चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं?

11
13
16
15

14 उपर्युक्त पंक्तियों में अलंकार है?

पराधीन जो जन, नहीं स्वर्ग नरक ता हेतु।
पराधीन जो जन नहीं, स्वर्ग नरक ता हेतु॥

अनुप्रास
यमक
श्लेष
उपमा

15 जहाँ शब्दों, शब्दांशों या वाक्यांशों की आवृत्ति हो, किंतु उनके अर्थ भिन्न हों, वहाँ निम्नलिखित अलंकार है?

श्लोक
वक्रोक्ति
यमक
रूपक

16 'मुख रूपी चाँद पर राहु भी धोखा खा गया' पंक्तियों में अलंकार है?

श्लोक
वक्रोक्ति
उपमा
रूपक

17 जहाँ किसी वस्तु का लोक-सीमा से इतना बढ़कर वर्णन किया जाए कि वह असम्भव की सीमा तक पहुँच जाए, वहाँ अलंकार होता है?

अतिशयोक्ति
विरोधाभास
अत्युक्ति
अत्य्रेक्षा

18 बिहारी निम्नलिखित में से किस काल के कवि थे?

वीरगाथा काल
भक्ति काल
रीति काल
आधुनिक काल

19 भक्ति काल की रामाश्रयी शाखा के निम्नलिखित में से कौन-से कवि हैं?

सूरदास
मीराबाई
जायसी
तुलसीदास

20 'नमक का दरोगा' कहानी के लेखक हैं?

जयशंकर प्रसाद
प्रेमचंद
गुलाब राय
रामचन्द्र शुक्ल

21 उपन्यास और कहानी का मूल अन्तर है, उसका -

आकार-प्रकार
विषय निरूपण
घटना का चयन
पात्रों की विविधता

22 प्रेमचंद का एक सशक्त उपन्यास 'गोदान' है?

राजनैतिक
धार्मिक
सामाजिक
एतिहासिक

23 सूरदास किस काल के कवि थे?

रीतिकाल
भक्ति काल
आधुनिक काल
इनमें से कोई नहीं

24 वियोगी हरि जी का पूर्ण नाम था?

श्री रामप्रसाद द्विवेदी
श्री हरिहर प्रसाद द्विवेदि
श्री हरि द्विवेदि
श्री गिरधर द्विवेदि

25 अवधी भाषा को सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम है?

पद्मावत
मधुमालती
मृगावती
रामचरितमानस

26 प्रगीत काव्य में प्रधानता होती है?

भावना और गीतात्मकता की
संगीतात्मकता की
प्रकृति चित्रण की
उपर्युक्त में से किसी की नहीं\

27 जायसी के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथ का नाम है?

आखिरि सलाम
अखरावट
मधुमालती
पद्ममावत

28 'स्मृति की रेखाएँ' रेखा चित्र के रचनाकार है?

डॉ. श्याम सुन्दर दास
महादेवी वर्मा
हजारी प्रसाद द्विवेदि
महाविर प्रसाद द्विवेदि

29 आचार्य महाविर प्रसाद द्विवेदि निम्नलिखित में से किस पत्रिका के सम्पादक थे?

साहित्य संदेश
विशाल भारत
सरस्वती
विनय पत्रिका

30 आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के निबन्ध संग्रह का नाम है?

चिंतामणि
झरना
आँसू
कामायनी

31 उपर्युकत पंक्तियों में रस है?

'सोभित कर नवनीत लिये
घुटुतुन चलन रेनु तन मंड़ित
मुख दघि लेप किये'

श्रृंगार
रौद्र
शांत
वत्सल