धमनार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

यह स्थान मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले में स्थित है। धमनार ग्राम के निकट 14 शैलकृत गुहा-मन्दिर हैं। इनमें से दो गुफ़ाएँ, जिन्हें भीम बाज़ार और बड़ी कचहरी कहते हैं, यह मुख्य हैं।

इतिहास

निर्माण-कला के आधार पर इनका समय 8वीं या 9वीं सदी ई. मे जान पड़ता है। भीम बाज़ार एक विशाल गुफा है और सब गुफाओं में बड़ी है। इसमें एक आयताकार आँगन के बीच में एक चैत्य स्थित है। आँगन के तीन ओर छोटे-छोटे कोष्ठ हैं। प्रत्येक पंक्ति के बीच की कोठरी में भी चैत्य बना हुआ है। पश्चिम की ओर की पंक्तियों के बीच की कोठरी में ध्यानमग्न बुद्ध की दो शैलकृत मूर्तियाँ हैं।

स्थापत्य

धमनार के पास ही स्थित छोटा बाज़ार में भी इसी प्रकार की किंतु इनसे छोटी गुफाएँ हैं, जिसमें बुद्ध की मूर्तियाँ भी हैं, किंतु ये नष्ट-भ्रष्ट दशा में हैं। बड़ी कचहरी वास्तव में एक विशाल वर्गाकार चैत्यशाला है, जिसके आगे स्तम्भों पर आधृत एक बरामदा है, जो सामने की ओर एक पत्थर के जंगले से घिरा है। धमनार के हिन्दू स्मारकों में मुख्य धर्मनाथ का मंदिर है, जिसके नाम पर ही इस स्थान का नामकरण हुआ है। यह मंदिर भी शैलकृत है। यह इस प्रदेश के मध्ययुगीन मंदिरों की भाँति ही बना है अर्थात् मुख्य पूजागृह के साथ स्तंभ, सभामंडप और आगे एक छोटा बरामदा है।

धार्मिक अनुश्रुति

धर्मनाथ मंदिर का शिखर भी उत्तरी भारत के मंदिरों की भाँति ही बना है। इस बड़े मंदिर के साथ सात छोटे मंदिर भी हैं, जो पहाड़ी में से काटकर बनाए गये हैं। मुख्य मंदिर के भीतर अथवा बाहरी भाग में किसी प्रकार की नक़्क़ाशी नहीं है और इस विशेषता में यह अन्य मध्ययुगीन मंदिरों से भिन्न है। चतुर्भुज विष्णु की मूर्ति इस मंदिर में प्रतिष्ठापित है, किंतु ऐसा जान पड़ता है कि यहाँ शिव की पूजा भी होती रही है। धर्मनाथ वास्तव में यहाँ स्थित शिवलिंग का ही नाम है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख