अल्‍बर्ट हॉल संग्रहालय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
अल्‍बर्ट हॉल संग्रहालय, जयपुर
Albert Hall Museum, Jaipur

शहर के सर्वाधिक सुन्‍दर उद्यान रामनिवास बाग में यह भवन निर्मित किया गया है रामनिवास बाग का निर्माण महाराजा सवाई रामसिंह ने अकाल राहत कार्यो के अन्‍तर्गत 4 लाख रू; की राशि व्‍यय कर करवाया था। महाराजा सवाई रामसिंह ने ही सन 1876 में ब्रिटेन के महाराजा एडवर्ड सप्‍तम प्रिन्स आफ वैल्‍स के रूप में भारत आने के समय यादगार के रूप में अल्‍बर्ट हाल का निर्माण प्रारम्‍भ किया। भवन की वास्तुनियोजन सर स्विंटन जैकब द्वारा की गयी। भारतीयफारसी शैली में बनी इस भव्‍य इमारत में इस समय संग्रहालय संचालित किया जा रहा है। संग्रहालय में प्रदर्शित को देखकर पर्यटक प्रदेश की संस्‍कृति की एक झांकी पा सकते हैं।