सदस्य:Dr, ashok shukla

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Dr, ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 13 सितम्बर 2012 का अवतरण
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
अशोक कुमार शुक्ला
जन्म 5 जनवरी, 1967
जन्मस्थान पौड़ी (गढ़वाल), उत्तराखंड
शिक्षा: भौतिक विज्ञान तथा शिक्षा विज्ञान में परास्नातक होने से साथ शिक्षा-विज्ञान में पी-एच०डी०
ई-मेल aashokshuklaa@gmail.com
सम्पर्क: 91+ 09450786977
Veg-icon.jpg यह सदस्य शाकाहारी है।
  • मेरा नाम अशोक कुमार शुक्ला है। यूँ तो मैं उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद सीतापुर में महाकवि नरोत्तमदास की जन्मस्थली से जुड़े ग्राम का मूल निवासी हूँ परन्तु मेरा जन्म 05 जनवरी, 1967 को उत्तराखंड राज्य के जनपद पौड़ी (गढ़वाल) में हुआ ।
  • मै 16 मई 2012 से भारत कोश प्रोजेक्ट में शामिल हूँ।
  • पिता के राजकीय सेवा में होने के कारण शिक्षा-दीक्षा उत्तराखंड के पौड़ी (गढ़वाल), पिथौरागढ़, तथा उत्तरकाशी जनपदों में पूरी हुई। उत्तराखंड में जन्म लेने के कारण स्वाभाविक तौर पर पर्वतीय संस्कृति से विशेष लगाव । शैक्षिक रूप से भौतिक विज्ञान तथा शिक्षा विज्ञान में परास्नातक होने से साथ शिक्षा-विज्ञान में पी-एच०डी० हूँ ।1978 में साप्ताहिक ‘गढवाल मंडल’ में पहली बार प्रकाशित होने के उपरांत विभिन्न समाचापत्रों/पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होता रहा हूँ तथा आकाशवाणी लखनऊ से विज्ञान विषयक वार्ताओं में प्रसारित होता रहा हूँ।

मेरे बनाये हुए कुछ साँचे

मेरे बनाये हुए कुछ पन्ने