एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "०"।

साँचा:Poemopen

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

Poemopen

दूर दूर तक फैली
खेतो में हरियाली
कितनी सुंदर वसुधा लगती
रंग बिरंगी डाली डाली

रँग रँग के फूल खिले है -
मडरायें भवरें उन पर
रस प्रेम सुधा वे पान करें
इस वृंतों से उस वृंतों पर

मधुरम मधुरम पवन बह रही
भीनी भीनी गंध लिए
बज रही घंटियाँ बैलो की
गा रही कोकिला मतवाली

वर्षा ऋतू बीती-ऋतू शरद गयी
ऋतू बसन्त है मुसकायी
चहक रहीं चिड़ियाँ तरु पर
भ्रू-भंग अंग-चंचल कलियाँ हरषाई

लहलाते खेतो को देख कृषक
यु नाच उठे मन मोर द्रंग
बादल को देख मोरनी ज्यो
हर्षित उर कर-करती है म्रदंग

आ गयी आम्र तरु पर बौरें
आ रही है गेहूँ पर बाली
सीना ताने-तरु चना खड़ा है
इठलाती अरहर रानी

फूली पीली सरसों के बिच
यु झाँके धरती अम्बर को
प्रथम द्रश्य ज्यो दुलहिन देखे
अपने प्रियवर प्रियतम को

मीठे मीठे बेर पक गये
इस डाली के उन गुच्छे पर
सुमनों से रस पी पी कर
मधुमक्खी जाती छत्तो पर

उर छील-छील,लील-लील,सुषमा अति
स्वरमयी दिशा स्वर्गिक सौंदर्य सर्ग
उदघोषित करता प्रणय-गान
आ गया सुनहरा ऋतू बसंत