प्रयोग:सपना1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सपना1
भागीरथी नदी
विवरण भागीरथी भारत की एक नदी है जो उत्तरांचल में से बहती है। यह पश्चिम बंगाल राज्य, पूर्वोत्तर भारत, गंगा नदी के डेल्टा की पश्चिमी सीमा का निर्माण करती है।
राज्य उत्तराखंड
ज़िला उत्तरकाशी
मार्ग स्थिति यह समुद्रतल से 618 मीटर की ऊँचाई पर, ऋषिकेश से 70 किमी दूरी पर स्थित हैं।
यातायात ऑटो, बस, कार, रिक्शा आदि।
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह आदि।
ए.टी.एम लगभग सभी
संबंधित लेख बद्रीनाथ, अलकनंदा, हुगली नदी, उत्तराखंड, गंगोत्री, उत्तरकाशी आदि।


अन्य जानकारी पौराणिक गाथाओं के अनुसार भागीरथी गंगा की उस शाखा को कहते हैं जो गढ़वाल (उत्तर प्रदेश) में गंगोत्री से निकलकर देवप्रयाग में अलकनंदा में मिल जाती है व गंगा का नाम प्राप्त करती है।
अद्यतन‎