हिन्दी सामान्य ज्ञान 2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
राज्यों के सामान्य ज्ञान

1 आचार्य रामचन्द्र शुक्ल कृत 'हिन्दी साहित्य का इतिहास' की अधिकांश सामग्री पुस्तकाकार प्रकाशन के पूर्व 'हिन्दी शब्द- सागर की भूमिका में छपी थी। इस भूमिका में उसका शीर्षक था?

हिन्दी साहित्य का उद्भव और विकास
हिन्दी साहित्य का विकास
हिन्दी साहित्य का विकासात्मक इतिहास
हिन्दी साहित्य की विकास यात्रा

2 जॉर्ज ग्रियर्सन का इतिहास ग्रन्थ 'मॉडर्न वर्नाक्युलर लिटरेचर ऑफ़ नॉदर्न हिन्दुस्तान' का प्रकाशन हुआ था?

(1887)
(1888)
(1889)
(1890)

3 "जिस कालखण्ड के भीतर किसी विशेष ढंग की रचनाओं की प्रचुरता दिखाई पड़ी है, वह एक अलग काल माना गया है और उसका नामकरण उन्हीं रचनाओं के अनुसार किया गया है" यह मान्यता किस इतिहासकार की है?

डॉ. श्यामसुन्दर दास
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
डॉ. हजारीप्रसाद द्विवेदी
डॉ. रामविलास शर्मा

4 आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी के उस इतिहास ग्रंथ का नाम बतलाइए जिसमें मात्र आदिकालीन हिन्दी साहित्य सम्बन्धी सामग्री संग्रहीत है?

हिन्दी साहित्य की भूमिका
हिन्दी साहित्य: उद्भव और विकास
मध्यकालीन धर्मसाधना)
हिन्दी साहित्य का आदिकाल

5 आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किन दो प्रमुख तथ्यों को ध्यान में रखकर 'हिन्दी साहित्य के इतिहास' के काल खण्डों का नामकरण किया है?

ग्रंथों की प्रसिद्धि
ग्रंथों की प्रचुरता एवं ग्रंथों की प्रसिद्धि
ग्रंथों की उपलब्धता
रचनाकारों की संख्या

6 इनमें किस इतिहासकार ने सर्वप्रथम रीतिकालीन कवियों के सर्वाधिक परिचयात्मक विवरण दिए है?

डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
डॉ. नगेन्द्र
डॉ.रामशंकर शुक्ल 'रसाल'
मिश्रबन्धु

7 'हिन्दी साहित्य का अतीत: भाग- एक' के लेखक का नाम है?

आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी
डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
डॉ. माताप्रसाद गुप्त
डॉ. विद्यानिवास मिश्र

8 प्रेम लक्षणा भक्ति को किस भक्ति शाखा ने अपनी साधना का मुख्य आधार बनाया है?

रामभक्ति शाखा
ज्ञानाश्रयी शाखा
कृष्णभक्ति शाखा
प्रेममार्गी शाखा

9 मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म- गौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे?

तुलसीदास
कबीर
जायसी
सूरदास

10 'हंस जवाहिर' रचना किस सूफी कवि द्वारा रची गई थी?

मंझन
कुतुबन
उसमान
क़ासिमशाह

11 'देखन जौ पाऊँ तौ पठाऊँ जमलोक हाथ, दूजौ न लगाऊँ, वार करौ एक कर को।' ये पंक्तियाँ किस कवि द्वारा सृजित हैं?

ह्रदयराम
अग्रदास
तुलसीदास
नाभादास

12 'भक्तमाल' भक्तिकाल के कवियों की प्राथमिक जानकारी देता है, इसके रचयिता थे?

वल्लभाचार्य
नाभादास
रामानन्द
नन्ददास

13 आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने रीतिकाल को 'श्रृंगारकाल' नाम दिया, लेकिन उन्होंने इस पर जो ग्रंथ लिखा, उसका नाम 'हिन्दी का श्रृंगारकाल' नहीं है, बल्कि उसका नाम है?

रीतिकाव्य की भूमिका
रीतिकाव्य की पृष्ठभूमि
रीतिकाव्य की प्रस्तावना
हिन्दी साहित्य का अतीत, भाग -2

14 'भारत मित्र' पत्र (जो कलकत्ता से स. 1934 वि. में प्रकाशित हुआ था) के एक सम्पादक थे?

तोताराम
रुद्रदत्त शर्मा
कन्हैयालाल
बल्देव प्रसाद

15 'हरिश्चन्द्री हिन्दी' शब्द का प्रयोग किस इतिहासकार ने अपने इतिहास ग्रंथ में किया है?

मिश्रबंधु
शिवसिंह 'सेंगर'
रामचन्द्र शुक्ल
रामविलास शर्मा

16 'गिला' कहानी के लेखक का नाम है?

प्रेमचन्द्र
यशपाल
अज्ञेय
निर्मल वर्मा

17 'मेवाड़ की पन्ना' नामक धाय के अलौकिक त्याग का ऐतिहासिक वृत्त लेकर 'राजमुकुट' नाटक की रचना की गई थी, इस नाटक के लेखक का नाम है?

हरिकृष्ण प्रेमी
लक्ष्मीनारायण मिश्र
उदयशंकर भट्ट
गोविंद बल्लभ पंत

18 डॉ. कृष्ण शंकर शुक्ल ने आचार्य केशवदास पर एक समीक्षात्मक पुस्तक लिखी थी, उस पुस्तक का नाम है?

केशव का आचार्यत्व
केशव की प्रतिभा
केशव की कला
केशव की काव्यकला

19 'गंगावतरण' काव्य के रचियता हैं?

अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
जगन्नाथदास 'रत्नाकर
श्रीधर पाठक
रामनरेश त्रिपाठी

20 छायावादी कवियों ने जब आध्यात्मिक प्रेम को अपनी कविताओं में व्यक्त किया तो ऐसी कविताओं को किस वाद के अंतर्गत रखा गया है?=====

छायावाद
प्रतीकवाद
रहस्यवाद
बिम्बवाद

21 'परिवर्तन' नामक कविता सर्वप्रथम सुमित्रानन्दन पंत के किस कविता संग्रह में संगृहीत हुई है?

वीणा
पल्लव
तारापथ
ग्रंथि

22 भिखारीदास की रचना का नाम है?

काव्य निर्णय
काव्य विवेक
भाव विलास
नवरस तरंग

23 उन्नीसवीं सदी की साहित्य- सर्जना का मूल हेतु है?

ईसाई विरोध
मुस्लिम विरोध
पराधीनता का बोध
परमाणु परीक्षण

24 'यह प्रेम को पंथ कराल महा तलवार की धार पै धावनी है', नामक पंक्ति किस कवि द्वारा सृजित है?

घनानंद
बोधा
आलम
ठाकुर

25 आचार्य केशवदास को 'कठिन काव्य का प्रेत' किस आलोचक ने कहा है?

आचार्य पद्मसिंह शर्मा
आचार्य नंददुलारे बाजपेयी
आचार्य विश्वनाथप्रसाद मिश्र
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल