अजीज़ुल्ला आज़मी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:15, 18 मार्च 2011 का अवतरण ('{{tocright}} डा. अजीज़ुल्ला आज़मी का जन्म 7 अप्रैल 1929 को हु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी का जन्म 7 अप्रैल 1929 को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री अल्हाज मोहम्मद नाज़िर था।

शिक्षा

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी की शिक्षा बी.यू.एम.एस. (अलीगढ़) थी।

विवाह

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी का विवाह मसरूर जहां से हुआ था।

संतान

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी के आठ पुत्र और दो पुत्री हैं।

चुनाव क्षेत्र

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी का चुनाव क्षेत्र आंध्र प्रदेश-बापतला था।

पार्टी

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी जनता (एस) पार्टी के सदस्य थे।

सदस्य

डा. अजीज़ुल्ला आज़मी साँतवीं लोकसभा के सदस्य रहे।