"अति जीवन -अजेय" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
छो (Text replace - "नही " to "नहीं ")
पंक्ति 44: पंक्ति 44:
 
मत सोचना भूल कर भी  
 
मत सोचना भूल कर भी  
 
कि उसका दूसरा सिरा
 
कि उसका दूसरा सिरा
जो पहुँच नही सकता तुम तक
+
जो पहुँच नहीं सकता तुम तक
 
तुम पर लानतें भेजता होगा।
 
तुम पर लानतें भेजता होगा।
  
 
परवाह ही नहीं करनी है
 
परवाह ही नहीं करनी है
 
उन लानतों और प्रहारों की
 
उन लानतों और प्रहारों की
जो तुम तक नही पहुँच सकती।
+
जो तुम तक नहीं पहुँच सकती।
  
 
तुम अपने पैने पंजों में जकड़ लेना उसका धक-धक हृदय
 
तुम अपने पैने पंजों में जकड़ लेना उसका धक-धक हृदय

13:23, 21 जनवरी 2012 का अवतरण

अति जीवन -अजेय
Ajey.JPG
कवि अजेय
जन्म स्थान (सुमनम, केलंग, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अजेय् की रचनाएँ

अति जीवन
(जंगल में ज़िन्दा रहने के अभिलाषियों के लिए)

घात लगा-लगा कर तुम उसकी ताकत जाँचते रहना
पूरी तसल्ली के बाद ही झपटना उस पर
उसे दबोचने के बाद फिर शुरू हो जाना
एक मुलायम सिरे से-
भीतर तक गड़ा देना तुम अपने तीखे दांत
भींच लेना पूरी ताकत से जबड़े
चूस लेना सारा का सारा लहू
रसायन
रंग और रफ्तार
जिनसे बनता है जीवन ।

मत सोचना भूल कर भी
कि उसका दूसरा सिरा
जो पहुँच नहीं सकता तुम तक
तुम पर लानतें भेजता होगा।

परवाह ही नहीं करनी है
उन लानतों और प्रहारों की
जो तुम तक नहीं पहुँच सकती।

तुम अपने पैने पंजों में जकड़ लेना उसका धक-धक हृदय
ज़रा भी ममता न ले आना मन में
निचोड़ कर सारी ऊर्जा-
पेशियों, वसा और मज्जा की
चाट डालना एकाग्रचित्त हो, धीरज धर
चबा चबा कर
खींच लेना पूरी ताकत के साथ
उसका सम्पूर्ण प्राणतत्व अपने भीतर
विचलित हुए बिना ...............
क्षण भर भी।

लेकिन रहना सतर्क
कान रखना खुले और नासापुट भी
कहीं कोई अनजानी आहट
कोई अजनबी झौंका
या तुम्हारा सजातीय ही कोई
झपट कर छीन न ले जाए तुम्हारा यह शिकार।

बस यही एक नियम है
ज़िन्दा रहने का
इस जंगल में।

1986


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख