डिगलीपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:07, 5 अगस्त 2014 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

डिगलीपुर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से क़रीब 180 किमी दूरी पर स्थित एक द्वीप है।

  • डिगलीपुर में स्टीमर से मायाबन्दर जाते समय मैंग्रोव खाड़ी के बीचों-बीच से यात्रा करने का अवसर उपलब्ध होता है।
  • डिगलीपुर प्रकृति प्रेमियों को बहुत पसंद आता है। यह स्थान अपने संतरों, चावलों और समुद्री जीवन के लिए प्रसिद्ध है।
  • डिगलीपुर पर अण्डमान की एकमात्र कल्पांग नदी बहती है।
  • डिगलीपुर में स्थित सुंदर रेत से भरा हुआ उष्णकटिबंधी आदर्श रामनगर तट शांत अवकाश के लिए पूरी तरह आदर्श स्थान है।
  • डिगलीपुर के समीप स्थित रॉस एवं स्मिथ द्वीप सफेद रेतीले बालू के लिए प्रसिद्व हैं। इन दोनों द्वीपों की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ज्वार के समय ये एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और भाटे के समय एक-दूसरे से यूँ जुड़ जाते हैं कि एक द्वीप से दूसरे पर पैदल भी आया जा सकता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख