आइओला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

आइओला सुंयक्त राज्य, अमरीका के कैन्सास राज्य का एक नगर है। यह समुद्रतल से 957 फुट की ऊँचाई पर न्यू शो नदी के तट पर स्थित है तथा रेलों द्वारा अचिंसन, टोपेका, सेंटाफी, मिसौरी, कैंसास तथा टेक्सास से संबद्ध है। कैंसास नगर इसके पूर्वोतर में 109 मील की दूरी पर स्थित है। आइओला में चारों ओर से सड़कें आकर मिलती हैं। यहाँ एक हवाई अड्डा भी है। यह सक संपन्न कृषिक्षेत्र के बीच स्थित है, अत: यहाँ बहुत सी दुग्धशालाएँ हैं। ईटें तथ सीमेंट, लोहे के सामान, मिट्टी का तेल तथा वस्त्रदि आइओला के प्रसद्धि उद्योग हैं। इसकी स्थापना सन्‌ 1859 ई. में हुई थी। 1893 ई. में इसके निकट प्राकृतिक गैस का पता चला । तब नगर की जनसंख्या में तीव्र वृद्धि आरंभ हो गई।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हिन्दी विश्वकोश, खण्ड 1 |प्रकाशक: नागरी प्रचारिणी सभा, वाराणसी |संकलन: भारत डिस्कवरी पुस्तकालय |पृष्ठ संख्या: 333 |

संबंधित लेख