इस्कॉन मन्दिर बेंगळूरू
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
इस्कॉन मन्दिर | एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- इस्कॉन मन्दिर |
इस्कॉन मन्दिर कर्नाटक के बेंगळूरू शहर में स्थित है। यह मन्दिर बेंगळूरू के प्रमुख तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इसकी इमारत को बेंगळूरू की ख़ूबसूरत इमारतों में गिना जाता है।
- इस इस्कॉन मंदिर के सदस्यों व ग़ैर-सदस्यों के लिए यहाँ रहने की भी काफ़ी अच्छी सुविधा उपलब्ध है।
- मंदिर की इमारत में कई आधुनिक सुविधाएँ, जैसे- मल्टी-विजन सिनेमा थियेटर, कम्प्यूटर सहायता प्रस्तुतिकरण थियेटर एवं वैदिक पुस्तकालय और उपदेशात्मक पुस्तकालय आदि भी हैं।
- 'इस्कॉन' (ISKCON) एक छोटा रूप है, जिसका पूरा शाब्दिक स्वरूप International Society for Krishna Consciousness अथवा कृष्ण चेतना के लिए अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी' है।
|
|
|
|
|