एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

कलकत्ता क़िला, फ़ैज़ाबाद

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

कलकत्ता क़िला उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद में स्थित है। यहाँ के नवाबों ने अपने शासन काल में कई शानदार इमारतें बनवाई थीं।

  • फ़ैज़ाबाद नवाबों की राजधानी हुआ करता था। इन्हीं के द्वारा बनवाया गया कलकत्ता क़िला यहाँ की ऐतिहासिक इमारत है।
  • कलकत्ता क़िले का निर्माण अंग्रेज़ों द्वारा सन 1764 ई. में 'बक्सर के युद्ध' में हार के बाद नवाब शुजाउद्दौला ने करवाया था।
  • क़िले का निर्माण इस बात का सूचक था कि युद्ध में हारने के बाद भी उनकी क्षेत्र पर पकड़ कम नहीं हुई थी।
  • इतिहास के अनुसार नवाब और उनकी पत्नी अपनी मृत्यु तक इस क़िले में रहे थे।
  • इस क़िले की दीवारें स्थानीय मिट्टी की बनी हुई हैं।[1]
  • कलकत्ता क़िले की वास्तुकला विशेष रूप से मुग़ल काल की शैली से प्रभावित है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कलकत्ता किला, फैजाबाद (हिन्दी) नेटिव प्लेनेट। अभिगमन तिथि: 15 फरवरी, 2015।

संबंधित लेख