कुम्भा महल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

कुम्भा महल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। इस महल का नाम महाराणा कुम्भा के नाम पर पड़ा है, जिन्‍होंने पुराने महल में बड़े स्‍तर पर मरम्‍मत कार्य करवाया था।

  • इस महल में 'बड़ी पोल' तथा 'त्रिपोलिया' नामक द्वारों से प्रवेश किया जाता है, जो आगे खुले आंगन में सूरज गोखरा, जनाना महल, कंवरपाद के महल की तरफ़ जाता है।
  • कुम्भा महल परिसर के दक्षिणी भाग में पन्ना धाय तथा मीराबाई के महल स्‍थित हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

विथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख