कुसुर पश्चिमी पाकिस्तान में लाहौर के निकट एक प्राचीन बस्ती है। किवदंती है कि श्रीरामचंद्र जी के कनिष्ठ पुत्र लव ने 'लवपुर' अथवा 'लाहौर' तथा ज्येष्ठ पुत्र कुश ने 'कुशपुर' अथवा 'कुसुर' की संस्थापना की थी, किंतु वाल्मीकि रामायण, उत्तरकांड[1] में वर्णित है कि लव को उत्तर कोसल और कुश को दक्षिण कोसल या कुशावती का राज्य श्रीरामचंद्र जी द्वारा दिया गया था।[2]
|
|
|
|
|