केलकर संग्रहालय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
केलकर संग्रहालय
केलकर संग्रहालय, पुणे
केलकर संग्रहालय, पुणे
विवरण पुणे में बाजीराव रोड पर प्रसिद्ध अभिनव कला मंदिर के समीप स्थित है।
राज्य महाराष्ट्र
नगर पुणे
स्थापना 1962 में बाबा दिनकर केलकर द्वारा स्थापित
भौगोलिक स्थिति उत्तर- 18°30′39″; पूर्व- 73°51′16″
मार्ग स्थिति पुणे हवाई अड्डे से लगभग 13 किमी की दूरी पर है।
गूगल मानचित्र
अन्य जानकारी राजा दिनकर केलकर ने अपने पुत्र की याद में इस संग्रहालय की स्‍थापना की थी। जिसकी मृत्यु सात वर्ष की आयु में ही हो गई थी।
बाहरी कड़ियाँ राजा दिनकर केलकर संग्रहालय
अद्यतन‎

केलकर संग्रहालय महाराष्ट्र के पुणे शहर में बाजीराव रोड पर प्रसिद्ध अभिनव कला मंदिर के समीप स्थित है।

  • केलकर संग्रहालय को राजा दिनकर केलकर संग्रहालय भी कहा जाता है।
  • दक्कन से केलकर संग्रहालय की दूरी दो से तीन किलोमीटर है।
  • केलकर संग्रहालय की स्थापना 1962 में बाबा दिनकर केलकर ने की थी। लेकिन 1975 में इन्होंने यह संग्रहालय महाराष्ट्र सरकार को सौंप दिया।
  • राजा दिनकर केलकर ने अपने पुत्र की याद में इस संग्रहालय की स्‍थापना की थी। जिसकी मृत्यु सात वर्ष की आयु में ही हो गई थी।
  • केलकर संग्रहालय इमारत की पहली मंज़िल पर घरेलू बर्तनों (18वीं और 19वीं शताब्दी) का अनोखा संग्रह है।
  • अन्य मंज़िल पर श्री गणेश, शिव और पार्वती की मूर्तियाँ रखी हुई हैं।
  • इस संग्रहालय में अलग-अलग तरह के बीस हज़ार लेख हैं। बाबा केलकर ने स्वयं पूरे विश्‍व से इन्हें एकत्रित किया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

चित्र वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख