जगतजीत क्लब, कपूरथला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

जगतजीत क्लब कपूरथला, पंजाब की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। यह प्रसिद्ध इमारत कपूरथला शहर के बीच में स्थित है।

  • इस इमारत का निर्माण वास्‍तुकला की ग्रीक शैली में किया गया है।
  • जगतजीत क्लब कुछ-कुछ एथेंस के 'एक्रोपोलिस' की याद दिलाती है।
  • अपने बनने के समय से लेकर आज तक यह इमारत कई तरह से इस्‍तेमाल की गई है।
  • 19वीं शताब्दी की शुरुआत में यहाँ एक चर्च था, 1940 में सिनेमा हॉल बना और आज इस इमारत में स्‍थानीय क्‍लब है।[1]


इन्हें भी देखें: पंजाब पर्यटन, स्वर्ण मंदिर एवं मूरिश मस्जिद, कपूरथला


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. जगतजीत क्लब (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 04 मार्च, 2014।

संबंधित लेख