त्रावनकोर महल तिरुअनंतपुरम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
त्रावनकोर महल, तिरुअनंतपुरम

त्रावनकोर महल या 'कॉडियर महल' केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में स्थित त्रावनकोर के महाराजा का महल था।

  • त्रावनकोर महल मंदिर के निकट ही स्थित है।
  • इस महल का निर्माण महाराजा 'स्वाति तिरुनल बलराम वर्मा' द्वारा कराया गया था।
  • वह एक कवि, संगीतज्ञ एवं समाज सुधारक थे।
  • त्रावनकोर की पारंपरिक निर्माण शैली का यह महल एक सुंदर नमूना है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख