थिंडल मुरूगन मन्दिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
थिंडल मुरूगन मन्दिर
थिंडल मुरूगन मन्दिर
थिंडल मुरूगन मन्दिर
विवरण 'थिंडल मुरूगन मन्दिर' इरोड स्थित तमिलनाडु का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। मन्दिर ठीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
राज्य तमिलनाडु
ज़िला इरोड
सम्बन्धित देवता मुरूगन
संबंधित लेख तमिलनाडु के पर्यटन स्थल, कार्तिकेय, इरोड
अन्य जानकारी 'पंगुनी उथीरन' नामक एक प्रमुख त्यौहार इस मन्दिर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

थिंडल मुरूगन मन्दिर इरोड शहर, तमिलनाडु के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। इस प्रसिद्ध मन्दिर में श्री वेलायुधास्वामी के दर्शन होते हैं, जो कि भगवान मुरूगन का ही एक और नाम है। मन्दिर ठीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

  • मन्दिर परिसर के अन्दर ही एक सुनहरा 'रथ मन्दिर' भी स्थित है।
  • 'पंगुनी उथीरन' नामक एक प्रमुख त्यौहार इस मन्दिर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। पूरे दक्षिण भारत से हज़ारों की संख्या में तीर्थयात्री इस त्यौहार में शामिल होने के लिये आते हैं।[1]
  • थिंडल मुरूगन मन्दिर को भारत में सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक माना जाता है।
  • मन्दिर थिंडल पत्थर पर स्थित है। जो भी यहाँ दर्शन करने आता है, उसे शान्ति का एहसास होता है।
  • इस मन्दिर के उत्तर-पश्चिमी भाग में 'थन्नासी गुफ़ा' स्थित है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. थिंडल मुरूगन मन्दिर, इरोड (हिन्दी) नेटिव प्लेनेट। अभिगमन तिथि: 07 जनवरी, 2015।

संबंधित लेख