दिसपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • दिसपुर, भारत के पूर्वोत्तर में स्थित असम की राजधानी है। यह असम के सबसे बडे़ शहर गुवाहाटी के एक सिरे पर बसा एक नगर है। इसे सन् 1973 में राज्य की राजधानी का दर्जा मिला क्योंकि इससे पहले राज्य की राजधानी शिलांग थी लेकिन मेघालय के गठन के पश्चात् शिलांग मेघालय के हिस्से में आ गया।
  • दिसपुर के दक्षिण में पौराणिक बसिस्ठा आश्रम और शंकरदेव कलाक्षेत्र स्थित हैं। शंकरदेव कलाक्षेत्र सन् 1990 में अस्तित्व में आया था क्योंकि क्षेत्र में एक कला केन्द्र की कमी पिछले कई वर्षों से महसूस की जा रही थी।
  • दिसपुर के पास में एक पुरातन नगर जतिया स्थित है जहाँ पर राज्य का सचिवालय स्थित है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. About Dispur (अंग्रेज़ी) (ए.एस.पी)। । अभिगमन तिथि: 22 जनवरी, 2011।

संबंधित लेख