पीपलेश्वर महादेव मथुरा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- मथुरा के चार क्षेत्रपालों में से एक हैं।
- ये मथुरापुरी के पूर्व दिशा में विश्राम घाट के निकट स्थित हैं तथा मथुरा क्षेत्र की सदा रक्षा करते हैं।
- तदनन्तर वेणी माधव, रामेश्वर, दाऊजी, मदनमोहन, तिन्दुक तीर्थ, सूर्य घाट, ध्रुव टीला का दर्शन कर सप्तऋषि टीले पर अत्रि, मरीचि, क्रतु, अंगिरा, गौतम, वसिष्ठ, पुलस्त्य का दिव्य दर्शन है।
- ये सप्तऋषि मथुरा धाम में इसी स्थान पर रहकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।