फ्रान्सिस वर्नर वाईली

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
फ्रान्सिस वर्नर वाईली
फ्रान्सिस वर्नर वाईली
फ्रान्सिस वर्नर वाईली
पूरा नाम फ्रान्सिस वर्नर वाईली
जन्म 9 अगस्त, 1891
पति/पत्नी पत्नी- कैथलीन
पद राज्यपाल (सन्युक्त प्रांत)
कार्य काल 1945 से 1947 तक
विद्यालय रॉयल स्कूल, (डुन्गानन), ट्रिनिटी कॉलेज, डब्लिन
संबंधित लेख राज्यपाल
अद्यतन‎

फ्रान्सिस वर्नर वाईली (अंग्रेज़ी: Francis Verner Wylie, जन्म- 9 अगस्त, 1891) संयुक्त प्रांत के राज्यपाल थे। वर्ष 1916-1919 तक सैनिक ड्यूटी में रहे। वर्ष 1948 में ये एक ब्रिटिश कम्पनी 'सुएज कैनाल' के निदेशक हुए।[1]

  • इनका जन्म 9 अगस्त, 1891 में हुआ।
  • इनका विवाह कैथलीन से हुआ था।
  • यह सन 1915 में भारत आये।
  • इनकी शिक्षा रॉयल स्कूल, डुन्गानन तथा ट्रिनिटी कॉलेज, डब्लिन में हुई।
  • ये सन 1914 में आई.सी.एस. (I.C.S.) में चयनित हुए।
  • 1916-1919 तक सैनिक ड्यूटी में रहे।
  • 1919-1938 तक भारतीय राजनैतिक सेवा में रहे।
  • 1938-1940 तक केन्द्रीय मध्य प्रान्त तथा बरार के राज्यपाल रहे।
  • 1940-1941 तथा 1943-1945 तक क्राउन प्रतिनिधि के सलाहकार रहे।
  • 1945-1947 तक संयुक्त प्रान्त के राज्यपाल रहे।
  • 1948 ब्रिटिश सरकार के सुएज कैनाल कम्पनी के निदेशक रहे।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. सर फ्रान्सिस वर्नर वाईली (हिंदी) upgovernor.gov.in। अभिगमन तिथि: 04 अक्टूबर, 2016।

संबंधित लेख