माधवपुर तट पोरबंदर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
माधवपुर तट, पोरबंदर

माधवपुर तट गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर में स्थित गुजरात के सर्वाधिक सुंदर और रेतीले तटों में से एक है।

  • माधवपुर तट नारियल के पेड़ से घिरे हुए सुंरद रेतीले तट है।
  • माधवपुर तट के पास ही माधवरायजी का मंदिर है।
  • माधवरायजी के मंदिर के पास महाप्रभुजी की बैठक है जो इस स्थान के अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
  • माधवपुर तट सच्‍चे अर्थों में आराम पाने और जीवन में नया रंग लाने का एक आदर्श स्‍थान है।
  • नारियल के पेड़ माधवपुर तट को चारों ओर से घेरते हुए ठण्‍डी समुद्री हवाओं के बीच एक ऐसा स्‍थान बना देते हैं जहाँ समुद्र आपके पैरों को छूता है और आप समुद्र के किनारे अवकाश के कुछ ताजा पल बिता सकते हैं।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख