रतनगढ़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रतनगढ़ (अंग्रेज़ी: Ratangad) महाराष्ट्र के रतनवाड़ी क्षेत्र में स्थित एक दुर्ग है, जहाँ से कृत्रिम रूप से बने सबसे पुराने जलग्रहण क्षेत्रों में से एक 'भंडारदारा' का अत्यंत मनोहारी दृश्य दिखाई पड़ता है।

  • यह किला लगभग 200 साल पुराना है।
  • रतनगढ़ का शिखर एक ऐसी प्राकृतिक चट्टान से बना है, जिसके ऊपरी सिरे में एक छेद है जिसे "सूई की आँख" कहते हैं।
  • छत्रपति शिवाजी राजे भोसले ने इस किले पर कब्ज़ा किया था। यह उनके पसंदीदा स्थलों में से एक था।
  • मुख्य गाँव रतनवाड़ी में अमृतेश्वर मंदिर है जो अपनी नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है।
  • यह किला अमृतवाहिनी नदी का उत्पत्ति स्थान है। भंडारदारा बांध इसी नदी पर बनाया गया है।
  • रतनवाड़ी का प्रमुख आकर्षण है अमृतेश्वर मंदिर, जिसका उल्लेख लगभग 8वीं सदी में हेमाडपंत काल में मिलता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख