वेलनेश्वर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
वेलनेश्वर तट, रत्नागिरी

वेलनेश्वर महाराष्ट्र राज्‍य के रत्नागिरी से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गाँव है। वेलनेश्‍वर समुद्र तट के कारण इस जगह का नाम 'वेलनेश्‍वर' पड़ा।

  • मंदिर और समुद्र तट के कारण प्रसिद्ध यह गांव स्वच्छ और अत्यंत ख़ूबसूरत है।
  • वेलनेश्वर का समुद्र तट नारियल के वृक्षों से भरा हुआ है।
  • यहाँ समुद्र तट के पास भगवान शिव का एक पुराना मंदिर भी है। वेलनेश्वर आने वाले पर्यटक शिव के इस मंदिर को देखने अवश्य आते हैं। वेलनेश्वर स्थित शिव का यह मंदिर शैव धर्म के रहस्‍यवाद से संबंधित है।
  • वेलनेश्वर के समुद्र तट पर तैराकी और मोटर नौका का मजा पूरे परिवार के साथ लिया जा सकता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख