शची इन्द्र की पत्नी इन्द्राणी का एक नाम है। इसके पिता असुर पुलोमा के थे। मेरुगिरि के शिखर अमरावती नामवाली एक रमणीय पुरी है। उसे पूर्वकाल में विश्वकर्मा ने बनाया था। उस पुरी में देवताओं द्वारा सेवित इन्द्र अपनी साध्वी पत्नी शची के साथ निवास करते थे।
मुख्य लेख : इन्द्राणी