संस्कृत में सांख्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

संस्कृत में सांख्य दर्शन

हम उन ग्रन्थों में उपलब्ध सांख्य दर्शन का परिचय प्रस्तुत करेगें जिन्हें सांख्य सम्प्रदाय के ग्रन्थ मानने की परम्परा नहीं है लेकिन जिनमें सांख्य दर्शन का उल्लेख व परिचय प्राप्त होता है। ऐसे भी ग्रन्थ है जिनमें प्रस्तुत दर्शन सांख्यीय मान्यताओं के अनुरूप सांख्य सम्प्रदाय की शब्दावली में ही है। इस प्रकार के ग्रन्थों में प्रमुख है-

संबंधित लेख