एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

सीसा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सीसा
भूरी धातु
साधारण गुणधर्म
नाम, प्रतीक, संख्या सीसा, Pb, 82
तत्व श्रेणी परवर्ती संक्रमण धातु
समूह, आवर्त, कक्षा 14, 6, p
मानक परमाणु भार 207.2g·mol−1
इलेक्ट्रॉन विन्यास 1s2, 2s22p6, 4s24p64d104f14, 5s25p65d10, 6s26p2
इलेक्ट्रॉन प्रति शेल 2, 8, 18, 32, 18, 4
भौतिक गुणधर्म
अवस्था ठोस
घनत्व (निकट क.ता.) 11.34 g·cm−3
तरल घनत्व
(गलनांक पर)
10.66 g·cm−3
गलनांक 600.61 K, 327.46 °C, 621.43 °F
क्वथनांक 2022 K, 1749 °C, 3180 °F
संलयन ऊष्मा 4.77 किलो जूल-मोल
वाष्पन ऊष्मा 179.5 किलो जूल-मोल
विशिष्ट ऊष्मीय
क्षमता
26.650

जूल-मोल−1किलो−1

वाष्प दाब
P (Pa) 1 10 100 1 k 10 k 100 k
at T (K) 978 1088 1229 1412 1660 2027
परमाण्विक गुणधर्म
ऑक्सीकरण अवस्था 4, 2 (एम्फोटेरिक ऑक्साइड)
इलेक्ट्रोनेगेटिविटी 2.33 (पाइलिंग पैमाना)
आयनीकरण ऊर्जाएँ 1st: 715.6 कि.जूल•मोल−1
2nd: 1450.5 कि.जूल•मोल−1
3rd: 3081.5 कि.जूल•मोल−1
परमाण्विक त्रिज्या 175 pm
सहसंयोजक त्रिज्या 146±5 pm
वैन्डैर वाल्स त्रिज्या 202 pm
विविध गुणधर्म
चुम्बकीय क्रम प्रतिचुम्बकीय
वैद्युत प्रतिरोधकता (20 °C) 208 nΩ·m
ऊष्मीय चालकता (300 K) 35.3 W·m−1·K−1
ऊष्मीय प्रसार (25 °C) 28.9 µm·m−1·K−1
यंग मापांक 16 GPa
अपरूपण मापांक 5.6 GPa
स्थूल मापांक 46 GPa
पॉयज़न अनुपात 0.44
मोह्स कठोरता मापांक 1.5
ब्राइनल कठोरता 38.3 MPa
सी.ए.एस पंजीकरण
संख्या
7439-92-1
समस्थानिक
समस्थानिक प्रा. प्रचुरता अर्द्ध आयु क्षरण अवस्था क्षरण ऊर्जा
(MeV)
क्षरण उत्पाद
204Pb 1.4% >1.4×1017 y अल्फा 2.186 200Hg
205Pb syn 1.53×107 y एप्सिलॉन 0.051 205Tl
206Pb 24.1% 206Pb 124 न्यूट्रॉन के साथ स्थिर
207Pb 22.1% 207Pb 125 न्यूट्रॉन के साथ स्थिर
208Pb 52.4% 208Pb 126 न्यूट्रॉन के साथ स्थिर
210Pb ट्रेस 22.3 y अल्फा 3.792 206Hg
बीटा 0.064 210Bi

सीसा अथवा लैड (अंग्रेज़ी:Lead) आवर्त सारणी का एक तत्व है। सीसे का प्रतीकानुसार 'Pb', परमाणु संख्या 82 तथा परमाणु भार 207.21 है। सीसे का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास- 1s2, 2s2 2p6, 4s2 4p6 4d10 4f14, 5s2 5p6 5d10, 6s2 6p2 है। आवर्त सारणी में सीसे का स्थान- उपवर्ग- IVA, आवर्त- छठा, ब्लॉक- p है।

निष्कर्षण

सीसा का निष्कर्षण मुख्यतः उसके अयस्क गैलना (PbS) से किया जाता है। सीसा सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है। यह एक ऐसा तत्त्व है जिससे काग़ज़ पर लिखने का काम लिया जाता है।

भौतिक गुण

  • सीसा एक मुलायम नीलापन लिये भूरा धातु है।
  • सीसे में धातुई चमक पायी जाती है।
  • सीसा काग़ज़ पर निशान छोड़ता है।
  • सीसा एक भारी धातु है।
  • इसका घनत्व 11.34, द्रवणांक - 327.4 °C तथा क्वथनांक 1620 °C होता है।
  • यह ताप और विद्युत का कुचालक होता है।
  • यह एक उभयधर्मी धातु है।

सीसा अयस्क

सीसा अयस्क मुख्यतः गैलेन्स नामक खनिज से प्राप्त किया जाता है और यह प्रायः चाँदी एवं जस्ते के साथ मिला रहता है। यह विद्युत का कुचालक होने के कारण विभिन्न उद्योगों में प्रयोग किया जाता है। इसका सर्वाधिक उपयोग लौह इस्पात उद्योग में होता है। भारत में सीसे का उत्पादन कम होता है। अतः इसे संयुक्त राज्य अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, म्यांमार आदि देशों से आयात किया जाता है। देश में लगभग 23.26 लाख टन सीसे का भंडार है। 2006-07 के दौरान देश में कुल 109 हज़ार टन सीसे का उत्पादन हुआ।

व्यापारिक स्तर पर इसकी प्रमुख खाने राजस्थान में जावरा नामक स्थान पर हैं। जहाँ हिन्दुस्थान जिंक लि. द्वारा उत्खनन का भी काम किया जाता है। राजस्थान में मोछियामगरा, बरोमगरा तथा भीलवाड़ा ज़िले के दरीबा-राजपुरा क्षेत्र में भी नये निक्षेप पाये गये हैं। मध्य प्रदेश में दुर्ग ज़िले के चिचोली क्षेत्र से सीसा प्राप्त किया जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख