सोमवार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

सोमवार (अंग्रेज़ी: Somwar OR Monday) सप्ताह का दूसरा दिन है।

  • सोमवार रविवार के बाद और मंगलवार से पहले आता है ।
  • सोमवार का नाम 'सोम' से माना गया है जिसका अर्थ भगवान शिव होता है।
  • भारत तथा विश्व के कई देशों में यह सामान्य काम का 'प्रथम दिन' होता है। इसीलिए लिए सोमवार को सप्ताह का पहला दिन भी कहा जाता है ।
  • हिन्दू धर्म में सोमवार को भगवान शिव को समर्पित दिन माना जाता है।
  • जापान में सोमवार को 'गेतसुयोबी' अर्थात 'चाँद का दिन' माना जाता है।
  • रोमन केलैंण्डर में दूसरे दिन को 'चाँद का नाम' दिया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख