ऋषभदेव मेला
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ऋषभदेव मेला राजस्थान के उदयपुर ज़िले में धुलैव नामक स्थान पर चैत्र माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को प्रतिवर्ष भरता है।
- इस मेले में बड़ी मात्रा में भील स्त्री-पुरुष भाग लेते हैं।
- यहां पर प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की काले पत्थर की मूर्ति है। काले रंग की होने के कारण भील जाति के लोग इन्हें 'काला' बाबा के नाम से जानते हैं।
- भील जाति के लोग केसरियानाथ (काला बाबा) को चढ़ी केसर का पानी पीकर कभी झूठ नहीं बोलते।
|
|
|
|
|