लवणासुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 15 फ़रवरी 2011 का अवतरण (Adding category Category:पौराणिक चरित्र (को हटा दिया गया हैं।))
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • हिन्दू महाकाव्य रामायण के अनुसार, लवणासुर एक राक्षस था, जिसे राम के छोटे भाई शत्रुघ्न ने मारा था। लवणासुर, असुरों के राजा मधु का पुत्र था।
  • मथुरा से लगभग साढ़े तीन मील दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित मधुवन ग्राम वाल्मीकि रामायण में वर्णित मधुपुरी के स्थान पर बसा हुआ है। मधुपुरी को मधु नामक दैत्य ने बसाया था। उसके पुत्र लवणासुर को शत्रुघ्न ने युद्ध में पराजित कर उसका वध कर दिया था और मधुपुरी के स्थान पर उन्होंने नई मथुरा या मथुरा नगरी बसाई थी। महोली ग्राम को आजकल मधुवन-महोली कहते है। पारंपरिक अनुश्रुति में मधु दैत्य की मथुरा और उसका मधुवन इसी स्थान पर थे। यहाँ लवणासुर की गुफ़ा नामक एक स्थान है जिसे मधु के पुत्र लवणासुर का निवास स्थान माना जाता है।

संबंधित लेख