अनुपम खेर की प्रमुख फ़िल्में

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अनुपम खेर विषय सूची
अनुपम खेर की प्रमुख फ़िल्में
अनुपम खेर
अनुपम खेर
पूरा नाम अनुपम खेर
जन्म 7 मार्च, 1955
जन्म भूमि शिमला
अभिभावक पुष्कर नाथ
पति/पत्नी मधुमालती और किरण खेर (1985)
संतान सिकंदर खेर
कर्म भूमि मुम्बई
कर्म-क्षेत्र सिनेमा
मुख्य फ़िल्में 'सारांश', 'विजय', 'राम लखन', 'डैडी', 'लम्हे', 'खेल', 'डर', 'दिल', 'हसीना मान जयेगी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे', 'सौदागर', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'वीर-ज़ारा', 'स्पेशाल 26', 'खोसला का गोसला', 'हम आपके है कौन' और 'मैंने गाँधी को नहीं मारा'
शिक्षा स्नातक
विद्यालय राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
पुरस्कार-उपाधि पद्म श्री, (2004) और पद्म भूषण, (2016)
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी अनुपम खेर को एजुकेशन फाउंडेशन ने 2010 में अपना गुडविल एम्बेसडर घोषित किया, जिनका मुख्य उद्देश्य भारत में सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना है।
अद्यतन‎

मुख्य फ़िल्में

अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत 1982 में आयी फ़िल्म 'आगमन' से की। इसके बाद 1984 में उन्होंने 'सारांश' फ़िल्म की, जो उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है। इसके बाद उन्होंने शाहरुख़ ख़ान के साथ मिलकर बहुत सी फिल्में की है, जिनमे वे शाहरुख़ ख़ान के सह-कलाकार दिखे, जैसे- 'डर' (1993), 'दिलवाले दुल्हनियाँ ले जायेंगे' (1995), 'चाहत' (1996), 'कुछ कुछ होता है' (1998), 'मोहब्बतें' (2000), 'वीर-ज़ारा' (2004) और 'हैप्पी न्यू इयर' शामिल है। उन्होंने 'विजय', 'चस्मे बद्दूर', 'स्पेशल 26', 'प्रेम रतन धन पायौ' 2015, 'नाम शबाना' 2016 आदि फ़िल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा अनुपम खेर ने कई हॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम किया है और अपने देश का नाम विदेशों में भी अपने अभिनय के जरिए ऊँचा किया है। जिसमें बेककहम (2002), ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस (2004), स्पीडी सिंह (2011) जैसी सुपरहिट फ़िल्में है। इसके साथ-साथ उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत से टी. वी शो भी किये हैं, जिनके लिये उन्हें बहुत से अवॉर्ड भी मिले है।

अनुपम खेर का फ़िल्मी सफ़र
वर्ष फ़िल्म
1982 आगमन
1984 सारांश
उत्सव
1985 अर्जुन
जानू
मिसाल
राओ साहब
1986 आखिरी रास्ता
कर्मा
1988 तेज़ाब
जख्मी औरत
1989 राम लखन
निगाहें पार्ट-2
ताकतवर
परिंदा
डैडी
चाँदनी
चालबाज़
1990 क्रोध
दिल
1991 सौदागर
लम्हे
हम
दिल है कि मानता नहीं
मस्त कलंदर
1992 जिंदगी एक जुआ
शोला और शबनम
नागिन और लुटेरे
खेल
बेटा
दो हंसो का जोड़ा
उमर पचपन की दिल बचपन का
वंश
1993 1942 ए लव स्टोरी
डर
रूप की रानी चोरों का राजा
1994 हम आपके है कौन
हम है कमाल के
1995 दिल का डॉक्टर
दिलवाले दुल्हनियाँ ले जायेंगे
पापा कहते हैं
1996 चाहत
1998 कुछ कुछ होता है
बड़े मियाँ छोटे मियाँ
डोली सजा के रखना
1999 हम आपके दिल में रहते हैं
हसीना मान जायेगी
2000 मोहब्बतें
क्या केहना
कहो ना प्यार है
रिफ़ूजी
दुल्हन हम ले जायेंगे
धड़कन
हमारा दिल आपके पास है
2001 जोड़ी न. 1
2002 ये हैं जलबा
2004 वीर-ज़ारा
आबरा का डाबरा
2005 क्या कूल है हम
मैंने गाँधी को नहीं मारा
सरकार
मैं ऐसा ही हूँ
पहेली
2006 रंग दे बसंती
शादी से पहले
आप की खातिर
चुप चुप के
खोसला का गोसला
जान-ए मन
विवाह
अपना सपना मनी मनी
2007 शाकालाका बूम बूम
हे बेबी
लागा चुनरी में दाग
अपना आसमान
विक्टोरियाँ न. 203
जाने भी दो यारो
गाँधी पार्क
2008 सी कम्पनी
अ वेडनेशडे
दे ताली
गोड तुस्सी ग्रेट हो
2009 संकट सिटी
लाइफ़ पार्टनर
ये मेरा इंडिया
दिल बोले हडिप्पा
वेक अप सिड
2010 अपार्टमेंट
दबंग
प्यार इम्पोशीबल
2011 यमला पगला दीवाना
ये फ़ासले
मौसम
देसी ब्याँइज
2012 चार दिन की चाँदनी
क्या सूपर कूल है हम
जब तक है जान
2013 मिड नाइट चिल्ड्रन
स्पेशल 26
चश्मे बद्‌दूर
गौरी तेरे प्यार में
यमला पगला दीवाना-2
2014 बैलकम बैक गाँधी
टोटल सियापा
गैग ऑफ़ घोस्ट
मैं तेरा हीरो
सिंघम रिटन्स
दावत-ए इश्क़
हैपी न्यू ईयर
सुपर नानी
द शौकीन्स
सोनाली केबल
2015 बेबी
सराफ़त गई तेल लेने
रॉय
डर्टी पॉलिटिक्स
प्रेम रतन धन पायौ
2016 एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी
2017 नाम शबाना
टॉलेट- एक प्रेम कथा


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

अनुपम खेर विषय सूची