अमिताभ बच्चन की यादगार फ़िल्में

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अमिताभ बच्चन विषय सूची

अमिताभ बच्चन ने अनेक यादगार फ़िल्मों में काम किया है। उनकी श्रेष्ठ फ़िल्में हैं- आनंद, ज़ंजीर, अभिमान, दीवार, शोले, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता, सिलसिला, अमर अक़बर एंथनी, डॉन, शक्ति, काला पत्थर, हम, अग्निपथ, बाग़बान, चीनी कम, ब्लैक, पा आदि।

विभिन्न फ़िल्मों में अमिताभ बच्चन के विभिन्न चरित्र

फ़िल्म- सौदागर में मोती

फ़िल्म- डॉन में डॉन

फ़िल्म- दीवार में विजय वर्मा

फ़िल्म- शोले में जय

फ़िल्म- अमर अक़बर एंथनी में एंथनी

फ़िल्म- सत्ते पे सत्ता में बाबू

फ़िल्म- रोटी कपड़ा और मकान में विजय

फ़िल्म- अग्निपथ में विजय दीनानाथ चौहान

फ़िल्म- द लास्ट लीयर में हरीश मिश्रा

फ़िल्म- ब्लैक में देवराज सहाय

फ़िल्म वर्ष किरदार निर्देशक विवरण
आनंद 1971 डॉ. भास्कर के. बैनर्जी ऋषिकेश मुखर्जी इस फ़िल्म के नायक सत्तर के दशक के सुपर सितारे राजेश खन्ना थे। 'बाबू मोशाय' के रूप में अमिताभ सहायक अभिनेता थे। अपने सशक्त अभिनय से अमिताभ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ‘आनंद’ राजेश खन्ना की श्रेष्ठ फ़िल्म मानी जा सकती हैं, लेकिन फ़िल्म देखने के बाद अमिताभ याद रह जाते हैं। सहनायक की भूमिका होने पर भी अमिताभ अपने अभिनय के बल पर इस फ़िल्म को यादगार बना दिया।
ज़ंजीर 1973 विजय खन्ना प्रकाश मेहरा प्रकाश मेहरा को जब दिग्गज नायकों ने यह फ़िल्म करने से मना कर दिया तो हारकर उन्होंने अमिताभ को चुना। प्राण के कहने पर ही प्रकाश मेहरा ने यह रोल अमिताभ को दिया था। अमिताभ इस समय तक एक सफल फ़िल्म पाने को प्रयासरत थे। प्राण के साथ जब अमिताभ ने पहला शॉट दिया तो प्राण ने मेहरा को कोने में ले जाकर कहा कि यह लड़का एक दिन सुपरस्टार बनेगा। अमिताभ की 'एंग्री यंग मैन' की छवि 'जंजीर' से ही बनी। अमिताभ की इस छवि को निर्माता-निर्देशकों ने लंबे समय तक प्रयोग किया।
अभिमान 1975 सुबीर कुमार ऋषिकेश मुखर्जी एक अभिनेता के रूप में अमिताभ को इस फ़िल्म में कई शेड्स दिखाने का अवसर मिला। रोमांस, संगीत और ईर्ष्या जैसी भावनाओं को मिलाकर उनका चरित्र गढ़ा गया था। अमिताभ ने अपने दमदार अभिनय से भूमिका को यादगार बना दिया। अमिताभ और जया द्वारा साथ की गई श्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक फ़िल्म है।
दीवार 1975 विजय खन्ना यश चोपड़ा इस समय हीरो नकारात्मक भूमिका करना पसंद नहीं करते थे। 'दीवार' में अमिताभ का चरित्र ग्रे-शेड लिए हुए था। अपने ईमानदार और आदर्श भाई के मुकाबले वह अपराध की दुनिया चुनता है। उसके इस क़दम से नाखुश उसकी माँ भी उसका साथ छोड़ देती है। नकारात्मक भूमिका होने के बावजूद दर्शकों की सहानुभूति अमिताभ बटोर लेते हैं। भगवान पर गुस्सा होने और मंदिर की सीढि़यों पर माँ की गोद में दम तोड़ते हुए अमिताभ के दृश्य, हिंदी फ़िल्मों के उम्दा दृश्यों में से एक हैं।
शोले 1975 जय (जयदेव) रमेश सिप्पी हिंदी फ़िल्मों की सफलतम फ़िल्मों में से एक ‘शोले’ में जय और वीरू की जोड़ी ने गजब कर दिया था। वीरू के मुकाबले में जय कम बोलता था। अमिताभ बच्चन ने बिना संवाद बोले अपनी आँखों और चेहरे के भावों के जरिए कई दृश्यों को यादगार बना दिया। फ़िल्म में जया बच्चन के साथ उनका रोमांस सिर्फ खामोशी के जरिए बयां हुआ। गब्बर को पकड़ने के लिए जय ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी तो सिनेमाघर में लोगों की आँखों से आँसू निकल आए। जय को क्यों मार दिया? यह सवाल अभी भी लोग के दिलों को कचोटता है।
अमर अकबर एंथनी 1977 एंथनी गोंजाल्विस मनमोहन देसाई मनमोहन देसाई की मसाला फ़िल्मों में से एक ‘अमर अकबर एंथोनी’ में अमिताभ एंथनी बने थे। इस फ़िल्म में उन्होंने लात-घूँसे भी चलाए और वे सारी हरकतें कीं, जो देसाई की फ़िल्मों में होती थी। फ़िल्म के एक दृश्य में घायल अमिताभ आइने के सामने खड़े होकर आइने में मौजूद अपने अक्स की मरहम-पट्टी करते हैं। अकेले अमिताभ ने फिजूल की बातें करते हुए दर्शकों को खूब हँसाया था। यह ऐसा दौर था, जब अमिताभ परदे पर कुछ भी कर सकते थे और दर्शक कोई तर्क-वितर्क नहीं करते थे।
मुकद्दर का सिकंदर 1978 सिकंदर प्रकाश मेहरा प्रकाश मेहरा की फ़िल्मों में अमिताभ के अभिनीत पात्र वक्त के मारे रहते थे। किस्मत कभी उनका साथ नहीं देती थी। 'मुकद्दर का सिकंदर' की कहानी 'देवदास' से मिलती-जुलती थी। सिकंदर के रूप में अमिताभ त्याग और बलिदान करते रहते हैं। अपने दोस्त की खुशी के लिए उसके हिस्से का ज़हर भी खुद पी लेते हैं। फ़िल्म में कई लंबे-लंबे दृश्य हैं, जिनमें अमिताभ का अभिनय देखने लायक़ है।
शक्ति 1982 विजय कुमार रमेश सिप्पी इस फ़िल्म में दर्शकों को दो महान् अभिनेताओं को साथ देखने का अवसर मिला था। अमिताभ के सामने खुद उनके आदर्श महानायक दिलीप कुमार थे। उनका चरित्र अपने पिता से नाराज़ रहता है। अमिताभ ने खुद स्वीकारा था कि दिलीप साहब के सामने खड़े होकर अभिनय करना आसान नहीं था। उन्हें कई बार रीटेक देने पड़ते थे।
सरकार 2005 सुभाष नागरे रामगोपाल वर्मा अमिताभ का पात्र बाल ठाकरे से प्रेरित है। एक ऐसा व्यक्ति जो समानांतर सरकार चलाता है। जिसके इशारे पर सारे लोग नाचते हैं, वह अपने घर वालों को नियंत्रण स्थापित नहीं कर पाता। बड़े बेटे से उसके संबंध ठीक नहीं है। अमिताभ ने अपनी भूमिका इतनी विश्वसनीयता के साथ निभाई कि दर्शकों ने इस फ़िल्म को सफल बना दिया। इस फ़िल्म का सीक्वल 'सरकार राज' (2008) भी प्रदर्शित हुआ, जिसमें अमिताभ अपने बेटे की मौत का बदला लेते हैं।
ब्लैक 2005 देबराज सहाय संजय लीला भंसाली अमिताभ को लगता है कि देबराज सहाय की भूमिका निभाकर अपने अभिनय के शिखर को उन्होंने छुआ है। इस फ़िल्म पर उन्हें गर्व है। एक सख्त अध्यापक अपने विद्यार्थी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है। इस फ़िल्म को देखने के बाद लगता है कि उनके अभिनय की कोई सीमाएँ नहीं हैं। एक अभिनेता के रूप में उनमें अनंत संभावनाएँ हैं। देबराज सहाय को केवल वे ही पर्दे पर उतार सकते थे।

इन्हें भी देखें: अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी सफ़र एवं अमिताभ बच्चन को मिले सम्मान और पुरस्कार


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख