जीवन रक्षा पदक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(उत्तम जीवन रक्षा मेडल से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जीवन रक्षा पदक

जीवन रक्षा पदक (अंग्रेज़ी: Jeevan Raksha Padak) प्रदेश सरकार की संस्तुति पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऐसे नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जल में डूबते हुए, आग, खानों में बचाव कार्य के दौरान जीवन की रक्षा की हो।

श्रेणी एवं मापदण्ड

जीवन रक्षा पदक श्रृंखला को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनका विवरण निम्नवत् है-

  1. सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक
  2. उत्तम जीवन रक्षा पदक
  3. जीवन रक्षा पदक

1- सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक

यह पदक जल में डूबते हुए, अग्नि, खानों में रक्षात्मक संक्रियाओं से जीवन की रक्षा करने में, रक्षा करने वाले द्वारा प्रदर्शित कार्रवाई में अपने जीवन के लिए महान् संकट की परिस्थितियों में विशिष्ट साहस के लिए प्रदान किया जाता है। पदक के अतिरिक्त व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा रुपये 25,000/- की धनराशि तथा राज्य सरकार द्वारा रुपये 5,000/- की धनराशि तथा प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाता है। मरणोपरान्त उक्त धनराशियां दुगुनी हो जाती है।

2- उत्तम जीवन रक्षा पदक

यह पदक जल में डूबते हुए, अग्नि, खानों में रक्षात्मक संक्रियाओं आदि से जीवन की रक्षा करने में, रक्षा करने वाले द्वारा प्रदर्शित कार्रवाई में अपने जीवन के लिए महान् संकट की परिस्थितियों में साहस एवं तत्परता के लिए प्रदान किया जाता है। पदक के अतिरिक्त व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा रुपये 15,000/- की धनराशि एवं राज्य सरकार द्वारा रुपये 2,000/- की धनराशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। मरणोंपरान्त उक्त धनराशियां दुगुनी हो जाती है।

3- जीवन रक्षा पदक

यह पदक जल में डूबते हुए, अग्नि, खानों में रक्षात्मक संक्रियाओं आदि से जीवन की रक्षा करने में, रक्षा करने वाले द्वारा प्रदर्शित कार्रवाई में गंभीर शारीरिक चोट के लिए महान् संकट की परिस्थिति में साहस एवं तत्परता के लिए प्रदान किया जाता है। इसमें पदक के अतिरिक्त व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा रुपये 10,000/- की धनराशि तथा राज्य सरकार द्वारा रुपये 1,000/- की धनराशि तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। मरणोंपरान्त उक्त धनराशियां दुगुनी हो जाती है।

अन्य सुविधायें

जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के अन्तर्गत पदक प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित सुविधायें भी दी जाती हैं-

(क) सरकारी स्कूलों/कालेजों में स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा।
(ख) लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह 'ग' एवं 'घ' के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट और इस प्रकार यदि ऐसे व्यक्ति अन्यथा अर्ह हों तो उन्हें अन्य व्यक्तियों की तुलना में सेवायोजना में वरीयता।
(ग) जो व्यक्ति पदक के लिए चुने जाते हैं उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं अपने हाथों से पदक देकर सम्मानित किया जाता है तथा इस अवसर पर उन्हें अपने जनपद से लखनऊ आने-जाने का प्रथम श्रेणी का रेल किराया अनुमन्य कराया जाता है तथा पदक प्राप्तकर्ता को राज्य अतिथि का दर्जा देकर उसके रहने एवं खाने की व्यवस्था स्टेट गेस्ट हाउस में की जाती है।

पदकों की संस्तुति

चूंकि जीवन रक्षा पदक प्रदेश सरकार की संस्तुति पर भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं। अतः विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीशों तथा कार्यालयाध्यक्षों द्वारा घटना के तुरन्त बाद अपनी संस्तुतियों को निर्धारित प्रपत्र (संलग्नक-1) पर सामान्य प्रशासन विभाग को भेज देना चाहिए ताकि प्रदेश शासन द्वारा तीन माह के अन्दर अपनी संस्तुति भारत सरकार को उपलब्ध करायी जा सके।

  • जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के अन्तर्गत वर्ष 2001, 2002 एवं 2003 मे एक-एक व्यक्ति को, वर्ष 2004 में तीन व्यक्तियो को, 2005 में चार व्यक्तियों को तथा वर्ष 2006 में एक व्यक्ति पुरस्कृत किया गया।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख