उलटे होर ज़माने आए -बुल्ले शाह
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
| ||||||||||||||||||
|
उलटे होर ज़माने आए, |
हिन्दी अनुवाद
एकदम उल्टा ज़माना आ गया है।
कौए गिद्धों को मारने लगे हैं और चिड़िया बाज़ों को खाएँ।
घोड़ों को चाबुक मारे जा रहे हैं और गधों की गेहूँ की हरी-हरी बालें खिलाई जा रही हैं।
बुला कहता है हुज़ूर (प्रभु) के आदेश को कौन बदल सकता है।
एकदम उल्टा ज़माना आ गया है।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख