कार्रवाई और कार्यवाही

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

'कार्रवाई' और 'कार्रवाई' दोनों का अर्थ समान समझ लिया जाता है, पर ऐसा है नहीं। ये दोनों ही शब्द अब कुछ विशेष प्रयोजनों के लिए रूढ़ हो चुके हैं। 'कार्रवाई' अंग्रेज़ी के 'एक्शन' और 'कार्रवाई' अंग्रेज़ी के 'प्रोसीडिंग' के अर्थ में प्रयोग किया जा रहा है। आपका कोई काम सरकारी कार्यालय में या कहीं और अटका पड़ा हो, तो आप सम्बंधित व्यक्ति से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं, परंतु सभा-गोष्ठी में बैठे हों तो वहाँ की 'कार्रवाई' मूलत: फारसी की संज्ञा (कार्रवाई) है तथा 'कार्रवाई' संस्कृत की संज्ञा है, साथ ही विशेषण भी। हिंदी में इसका विशेषण रूप नहीं चलता, पर संज्ञा रूप में यह भी 'कार्रवाई' का ही अर्थ देता है।

'कार्रवाई' और 'कार्रवाई' में अंतर

संसद या विधानसभा के सदनों में जो कामकाज हुआ, उसे "कार्रवाई" कहते हैं और सरकार ने जो कदम उठाए, किसी मामले में जो 'एक्शन' लिया, उसे "कार्रवाई" कहते हैं।

  • अदालती कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश कर रहे एक युवक के ख़िलाफ़ अदालत ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
कुछ अन्य उदाहरण
  • दवाओं में मिलावट रोकने के लिए सरकार ने अफसरों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
  • पुलिस ने बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में ढिलाई बरती।
  • सरकार ने एलान किया कि टैक्स चोरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ की जाएगी।

ऊपर के तीनों उदाहरण "एक्शन" को बता रहे हैं। अब ये उदाहरण देखें:-

  • विपक्ष के शोर-शराबे के कारण विधानसभा की कार्रवाई दो घंटे ठप्प रही।
  • सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों से कहा है कि वे अदालती कार्रवाई की रिपोर्टिंग करते समय ध्यान रखें कि तथ्यों को सही तरह से पेश किया जाए।
  • जांच आयोग ने मामले की सुनवाई की अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है।[1]


इन्हें भी देखें: समरूपी भिन्नार्थक शब्द एवं अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 'कार्रवाई' और 'कार्रवाई' में अंतर (हिंदी) Information2media। अभिगमन तिथि: 7 फ़रवरी, 2018।

संबंधित लेख