कुंटाला जलप्रपात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(कुंटाला झरना से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कुंटाला जलप्रपात, आदिलाबाद

कुंटाला जलप्रपात (अंग्रेज़ी: Kuntala Waterfall) तेलंगाना के ख़ूबसूरत शहर आदिलाबाद में स्थित है। शहर के भ्रमण की शुरूआत पर्यटक इस सबसे ऊंचे जलप्रपात से कर सकते हैं।

  • कुंटाला जलप्रपात राज्य का सबसे खूबसूरत और ऊंचा झरना है, जो सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के मध्य स्थित है।
  • इस झरने से एक पौराणिक किवंदती भी जुड़ी है। माना जाता है कि इस झरने पर राजा दुष्यंत की पत्नी शकुंतला स्नान करने के लिए आया करती थी। यह वही स्थान है जहां दोनों के बीच प्रेम हुआ था। इसलिए इस झरने का नाम शुकंतला के नाम से प्रभावित है।
  • झरना 42 मीटर ऊंचा है जो अपना जल घने जंगलों में बहती कदम नदी से प्राप्त करता है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका-टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख